दिल्ली की इन 7 दुकानों की ‘चाट’ चाट-चाटकर खाते हैं लोग, नाम-पता नोट करके आप भी पहुंच जाइए

Nikita Panwar

Best Chaat Spots In Delhi: दिल्ली वाले खाने के बहुत शौक़ीन होते हैं. अगर आप दिल्ली की सड़कों पर निकल जाएं, तो आपको लाइन से एक से बढ़कर एक लज़ीज़ स्ट्रीट फ़ूड की दुकानें दिख जाएंगी. उनमें से आज आपको एक खाने की डिश की पॉपुलर दुकानों के नाम बताएंगे. उस डिश का नाम है ‘चाट’. तीख़ी और गरमा गरम चाट किसे नहीं पसंद? तो चलिए बिना किसी देरी के नाम नोट कर लीजिए, इन ज़बरदस्त दुकानों के नाम (Delhi Chaat Shops)

ये भी पढ़ें: अगर आप भी स्ट्रीट फ़ूड के शौक़ीन हैं, तो दिल्ली की इन 12 जगहों पर एक बार ज़रूर जाएं

आइए बताते हैं आपको दिल्ली के बेस्ट चाट की दुकानें (Best Chaat In Delhi)-

1- हीरा लाल चाट कॉर्नर, चावड़ी बाज़ार (पुरानी दिल्ली)

Justdial
Zomato

पुरानी दिल्ली के चावड़ी बाजार में स्थित ये दुकान बहुत पॉपुलर है. इनकी कुल्ले की चाट बहुत पॉपुलर है. जिसे लोग बहुत शौक़ से खाते हैं. बता दें कि इस कुल्ले की चाट को बनाने का तरीका बहुत ही ज़बरदस्त है. फलों और सब्ज़ियों को काटकर इनमें स्प्राउट्स और मसाले भरे जाते हैं.

2- मान सिंह हलवाई (जंगपुरा)

zomato
CNT

गुरुद्वारा रोड, सिद्धार्थ एक्सटेंशन पर स्थित इस दुकान के चर्चे पूरी दिल्ली में हैं. यहां का दही भल्ला, पापड़ी चाट, आलू चाट, आलू टिक्की और गोलगप्पे बहुत फ़ेमस है.

3- भवन (गुरुग्राम)

So.city

गुडगांव सेक्टर 15 में स्थित भवन की चाट पूरे दिल्ली-एनसीआर में पॉपुलर है. यहां की गड़बड़ चाट सबसे ज़्यादा बिकती है, क्योंकि इसे मटर और नमकीन के साथ पेश किया जाता है.

4- पदम चाट कॉर्नर, किनारी बाज़ार (पुरानी दिल्ली)

lbb

दिल्ली के लोकल इन्हें पंडितजी या पदमजी के नाम से बुलाते हैं. लोगों को उनके बात करने का तरीका खाने से ज़्यादा पसंद आता है. इस छोटी सी दुकान के गोलगप्पे और आलू चाट बहुत ज़्यादा पॉपुलर है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के 9 बेस्ट स्ट्रीट फ़ूड जॉइंट्स आपके मुहं में पानी न ला दें तो कहियेगा

5- दिल्ली 6 चाट भंडार

Restaurant-guru

सिरि इंस्टीट्यूशनल एरिया के पास स्थित इस चाट भंडार की चाट और पाव भाजी का स्वाद बिलकुल बॉम्बे के पानीपुरी जैसा है. एकदम चटाकेदार और मसाले से भरपूर. इस दुकान पर आपको हमेशा भीड़ दिखाई देगी.

6- ओडियन स्वीट्स (गोल मार्केट)

shortpedia

क्या आपने कचालू का नाम सुना है? जी हां, ये इनकी दुकान की स्पेशलिटी भी है. ये अपनी चाट में बेहद स्वादिष्ट इंग्रेडिएंट्स डालते हैं. इस दुकान पर चाट और गोलगप्पों के अलावा छोले भटूरे भी बहुत फ़ेमस हैं.

7- वैष्णों चाट भंडार

https://www.instagram.com/p/B7qISk9FYGr/?utm_source=ig_embed&ig_rid=b922bccb-f36e-4203-a3be-2ba9925c96ae

दिल्ली का कमला नगर इलाका दिल्ली यूनिवर्सिटी के बच्चों से हमेशा भरा रहता है. क्योंकि पास में ही हंसराज कॉलेज और रामजस कॉलेज है. अब इन कॉलेज के अलावा यहां की वैष्णों चाट भंडार भी बहुत फेमस है.

इन दुकानों पर ज़रूर जाइएगा!

आपको ये भी पसंद आएगा
दिल्ली के AIIMS में अब मरीज़ों का इलाज़ हुआ हाई-टेक, AI और Robot से हो रही है जांच
Delhi Pollution Pics: देखिये गैस चैंबर बनी दिल्ली की Before vs After की डरावनी तस्वीरें
जानिए कौन हैं दिल्ली में सबसे महंगा बंगला ख़रीदने वाले भानु चोपड़ा, क़ीमत है 127 करोड़ रुपये
बाइक को ही बना लिया OYO Rooms… इन 6 Viral तस्वीरों में देखिए Couples की हरकतें
ये हैं दिल्ली की 8 सबसे अमीर महिलाएं, इनकी नेटवर्थ के आगे बड़े से बड़े अरबपति भी फ़ेल हैं
दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से पढ़ी वो 10 हस्तियां, जिन्होंने बॉलीवुड में हासिल किया ऊंचा मुक़ाम