ज़िन्दगी के कुछ पल एकांत में बिताने का मन है तो ये 10 जगहें आपकी डेस्टिनेशन लिस्ट में होनी चाहिए

J P Gupta

सोलो ट्रिप प्लान करने का आइडिया लोगों में तेज़ी से लोकप्रिय हो रहा है. शहरों की भागदौड़ भरी ज़िंदगी से सुकून पाने के लिए इससे बेहतर क्या उपाय हो सकता है. इसके साथ ही ये आपको ख़ुद को क़रीब से जानने और समझने में भी हेल्प करता है. आइए इसी बात देश की कुछ ऐसी जगहों के बारे में भी जान लेते हैं, जो सोलो ट्रिप के लिए बेस्ट हैं.

1. लद्दाख 

holidayrider

एडवेंचर और शांति की तलाश रखने वालों को लद्दाख की यात्रा करनी चाहिए. यहां के बर्फ़ीले पहाड़, ग्लेशियर, झीलें, बौद्ध मठ इसके लिए मुफ़ीद हैं. 

2. वर्कला 

keralaholidays

वर्कला केरल का एक फ़ेमस Beach Town है. यहां पर आप शांत चित्त Beaches पर आराम से सनबाथ ले सकते हैं. साथ ही समंदर में डूबते सूरज का नज़ारे का लुत्फ़ उठा सकते हैं.

3. हम्पी 

navabharat

कर्नाटक का इस शहर का नाम UNESCO की वर्ल्ड हेरिटेज़ की लिस्ट में शामिल है. यहां पर लोग वास्तुकला और इतिहास के अद्भुत नमुनों के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं.

4. कसोल 

indiatvnews

शांति के साथ प्रकृति की गोद में कुछ पल बिताने के लिए कसोल बेस्ट प्लेस है. ट्रेकिंग के लिए इंडिया आने वाले विदेशी पर्यटकों की ये पहली पसंद है. 

5. गंगटोक 

amarujala

बेहतरीन प्राकृतिक नज़ारों के साथ ही गंगटोक बहुत सी जनजातियों का घर है. उनकी संस्कृति को जानने समझने के साथ ही आप यहां पर याक सफ़ारी का भी आनंद उठा सकते हैं. 

6. पुद्दुचेरी 

blogspot

औपनिवेशिक काल के घर और रेस्टोरेंट के बारे में जानना चाहते हैं, तो आपको पुद्दुचेरी की यात्रा करनी चाहिए. फ़्रांसिसियों ने अपने राज़ के दौरान यहां पर बहुत-सी इमारतों का निर्माण किया था. 

7. स्पीति घाटी 

jagran

स्पीति घाटी अपने हरे-भरे जंगल, बर्फ़ से ढके पहाड़, झीलों, बौद्ध मठों के लिए जानी जाती है. स्थानीय लोग इसे लद्दाख की चचेरी बहन भी कहते हैं. यहां पर आप कैंपिंग और ट्रेकिंग का आनंद उठा सकते हैं. 

8. गोवा 

aajtak

गोवा सोलो ट्रिप और दोस्तों के साथ घूमने के लिए बेस्ट प्लेस है. यहां पर आप वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ़ उठा सकते हैं. साथ ही पुर्तगाली संस्कृति की झलक भी आपको देखने को मिलेगी.

9. ऋषिकेश 

holidayrider

गंगा की तलहटी और हिमालय की घाटियों में शांति से कुछ पल बिताने के लिए लोग यहां का रुख करते हैं. इसके अलावा आप यहां पर रिवर राफ़्टिंग और बंजी जंपिंग का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं. 

10. महाबलीपुरम

jagran

ये चेन्नई का एक विश्व धरोहर स्थल है, जो पल्लव साम्राज्य में उनका प्रमुख बंदरगाह हुआ करता था. यहां के पत्थरों को काटकर बनाए गए मंदिरों की वास्तुकला वर्ल्ड फ़ेमस है.

अब अगर सोलो ट्रिप प्लान करने का मन करे तो इन्हीं जगहों में से किसी एक को चुनना.

Lifestyle से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे