ये हैं आगरा के 8 बेस्ट शॉपिंग पॉइंट्स, अब जब भी ताज नगरी जाना यहां से शॉपिंग ज़रूर करना

J P Gupta

आगरा अपनी अद्वितीय शिल्प कला के लिए पूरे विश्व में मशहूर है. फिर चाहे बात यहां की हाथ से बने ज्वेलरी की हो या फिर कालीन की. यहां पर एक से बढ़कर एक कारीगर मौजूद हैं. लेकिन आगरा जाने पर लोगों को कन्यफ़्यूज़न होता है कि वो कहां से क्या ख़रीददारी करें.

इसलिए आज हमने आगरा में शॉपिंग के लिए मशहूर जगहों की लिस्ट तैयार की है. ये किसी न किसी चीज़ के लिए प्रसिद्ध हैं. आइए एक नज़र आगरा के इन बेस्ट शॉपिंग पॉइंट्स पर भी डाल लेते हैं. 

1. सदर बाज़ार 

cityseeker

ये आगरा का फ़ेमस बाज़ार है जो कैन्ट रेलवे स्टेशन के पास मौजूद है. यहां हैंडिक्राफ़्ट्स कपड़े, मिठाइयां, चमड़े के जूते और बैग्स सब एक ही जगह पर मिल जाता है. यहां की एक दुकान ताज़ लेदर चमड़े के सामान के लिए फ़ेमस है. ये बाज़ार मंगलवार को बंद रहता है. 

समय: सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक 

2. किनारी बाज़ार 

blog

ये एक व्होलसेल मार्केट है जो आगरा की जामा मस्जिद के पास है. यहां आप रोज़मर्रा के सामान से लेकर शादी और पार्टियों में पहनने के लिए कपड़े भी उचित दाम पर ख़रीद सकते हैं. मंगलवार को ये बाज़ार भी बंद रहता है. 

समय: सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक 

3. सुभाष बाज़ार 

travelindiatravel

ये बाज़ार आगरा के किले के पास मौजूद फ़ेमस हलवाई गली में है. यहां के सिल्क से बने कपड़े और साड़ियां पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं. ये भी मंगलवार को बंद रहता है. 

समय: सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक. 

4. राजा की मंडी 

amarujala

राजा की मंडी रेलवे स्टेशन के पीछे लगता है ये मार्केट. ये यहां का सबसे व्यस्त मार्केट है. यहां पर कपड़े, ज्वेलरी, कालीन, पूजा-पाठ का सामान और मूर्तियां आदि किफ़ायती दाम पर मिलती हैं. स्ट्रीट शॉपिंग के शौकीनों को यहां ज़रूर जाना चाहिए. 

समय: सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक 

5. TDI मॉल 

ixigo

ये मॉल ताजमहल से लगे फतेहाबाद रोड पर बना है. यहां पर आप ब्रैंडेड और नॉन ब्रैंडेड प्रोडक्ट और कपड़े ख़रीद सकते हैं. खाने की अलग-अलग वैराइटी भी यहां मौजूद हैं. 

समय: सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक 

6. शू मार्केट 

lbb

आगरा का ये सबसे फ़ेमस शू मार्केट है जो हींग की मंडी में है. यहां पर आप उचित दाम पर एक से बढ़कर एक जूते और चप्पलें ख़रीद सकते हैं. 

समय: सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक 

7. शाह मार्केट 

so.city

संजय पैलेस मार्केट के पास है ये बाज़ार. ये एक व्होलसेल मार्केट है. यहां ब्रैंडडेड और सैकेंड हैंड मोबाइल फ़ोन भी मिलते हैं. 

समय: सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक 

8. शाहगंज बाज़ार 

amarujala

आगरा का ये बाज़ार काफ़ी फ़ेमस है. यहां पर मिलने वाले लेदर के जूते बेस्ट होते हैं. यहां पर फ़र्नीचर और लेडीज़ पर्स की भी अलग-अलग वैराइटी मौजूद है. 

समय: सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक 

अगली बार आप आगरा जाएं तो इन जगहों पर शॉपिंग ज़रूर करना.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका