दुनिया के Best Places To Visit In 2023 सूची में जगह बनाने वाला केरल बना एकमात्र भारतीय राज्य

Maahi

New York Times List Of Places To Visit In 2023: अमेरिका के प्रतिष्ठित न्यूज़ पेपर न्यूयॉर्क टाइम्स ने दुनिया के 52 Extraordinary Destinations To Explore की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में भारत का एकमात्र राज्य केरल (Kerala) भी जगह बनाने में कामयाब रहा है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने केरल को साल 2023 में दुनिया के 52 बेस्ट डेस्टिनेशन की सूची में शामिल किया है. इस लिस्ट में केरल को 13वें स्थान पर रखा गया है. केरल को God’s Own Country के टैग के साथ पेश किया गया.

Wikipedia

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, भारत का केरल राज्य अपने ख़ूबसूरत Beaches, Backwater Lagoons, Cuisine और Rich Cultural Traditions जैसे ‘वैकाथाष्टमी त्योहार’ के दौरान यात्रा करने के लिए जाना जाता है.

Thedailynewstimes

केरल (Kerala) भारत का प्रमुख पर्यटन स्थल

न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी इस रिपोर्ट में केरल के एक छोटे से गांव कुमारकोम का उल्लेख भी किया है, जो अपने सुंदर बैकवाटर के लिए प्रसिद्ध है. पर्यटक यहां पर विभिन्न प्रकार की एक्टिविटीज़ कर सकते हैं इनमें नारियल के रेशों से रस्सियां बुनना, नहरों के माध्यम से पैडलिंग करना और ताड़ के पेड़ पर चढ़ना शामिल है. केरल का ये ख़ूबसूरत गांव वेम्बनाड झील के तट पर स्थित है और यहां हरे-भरे धान के खेत, मैंग्रोव वन और विभिन्न प्रकार की वनस्पतियां और जीव हैं.

Financialexpress

इसके अलावा रिपोर्ट में केरल के मरावनथुरुथु (Maravanthuruthu) का भी ज़िक्र किया गया है. ये कोट्टायम ज़िले में स्थित है, जहां कोई अन्य मज़ेदार कार्यक्रमों के बीच गांव की सड़क कला और पारंपरिक मंदिर नृत्य का आनंद ले सकता है. केरल (Kerala) भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है.

Keralatourism

न्यूयॉर्क टाइम्स की इस लिस्ट में यूके का लंदन, जापान का मोरीओका, स्कॉटलैंड का किलमार्टिन ग्लेन, न्यूज़ीलैंड का ऑकलैंड, अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया राज्य का पाम स्प्रिंग, ऑस्ट्रेलिया का द कंगारू आईलेंड, अल्बानिया की वोजोसा नदी और नॉर्वे का ट्रोम्सो भी शामिल हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे