कोसोवो की वो सदियों पुरानी परंपरा जिसमें लड़की के चेहरे को पेंट करके दुल्हन के रूप में सजाया जाता है

Kratika Nigam

दुल्हन सजाना एक कला है

दक्षिणी कोसोवो के डोन्ये ल्यूबिन्ये इलाके]s में रहने वाले बोस्नियाई लोगों के लिए शादी का उत्सव एक कला उत्सव है.

reuters

ये भी पढ़ें: पारकौर: इराक़ का वो लोकप्रिय खेल जिसे बेरोज़गार इराक़ी युवाओं ने बनाया अपना सहारा

Kosovo Bride Transformation

सदियों पुरानी परंपरा

सदियों पुरानी परंपराओं को मानते हुए यहां शादी का समारोह दो दिन तक चलता है, जिसमें दुल्हन को पारंपरिक रूप से तैयार किया जाता (Kosovo Bride Transformation) है.

redd.it

घंटों की मेहनत

दुल्हन के चेहरे को सजाना अपने आप में एक बड़ा काम है. इसके लिए कलाकारों को कम से कम दो घंटे लगते हैं. इस दौरान दुल्हन ना बोल सकती है, ना आंखें खोल सकती है और खाना-पीना तो भूल ही जाओ. 

rferl

हर रंग का अपना अर्थ

स्थानीय परंपराओं पर किताब लिख चुके बायोलॉजी के प्रोफेसर रहे जावित रेचेपी बताते हैं कि ये परंपराएं 2,000 साल पुरानी हैं. वह बताते हैं कि चेहरे पर बनी हर रेखा और हर रंग का अपना अर्थ है.

thenationalnews

चले गए लोग

डोन्ये ल्युबिन्ये में लगभग 3,000 लोग रहते हैं. हालांकि पिछले 20 साल में आबादी आधी हो गई है क्योंकि लोग विदेशों में जा बसे हैं.

yimg

शादियों का मौसम

शादियों का मौसम जुलाई-अगस्त में होता है. तब बहुत से लोग शादी करने के लिए गांव लौटते हैं. तब हर रोज एक-दो शादियां होती हैं.

thenationalnews

भविष्य का सूनापन

एक सच्चाई यह भी है कि अब ऐसी पारंपरिक शादियां चाहने वालों की संख्या घटती जा रही है. यही वजह है कि अब इस गांव में एक ही महिला है जो इस तरह का मेकअप कर सकती है. उसकी उम्र भी 60 के पार हो चली है.

redd.it

ऐसी दुल्हन नहीं देखी होगी.

आपको ये भी पसंद आएगा
कोलकाता में मौजूद British Era के Pice Hotels, जहां आज भी मिलता है 3 रुपये में भरपेट भोजन
जानिए अगर Chewing Gum ग़लती से पेट में चली जाए तो क्या होगा?
79 साल के दादाजी ISRO के लिए बनाते हैं रॉकेट मॉडल, करोड़ों में है कमाई, पढ़िए पूरी सक्सेस स्टोरी
हरियाणा के फ़ेमस फ़ूड स्पॉट ‘Murthal’ ढाबा में नहीं मिलता नॉन-वेज खाना, कारण है बहुत दिलचस्प 
इस आलीशान बंगले में रहते हैं ‘गोल्डन बॉय’ नीरज चोपड़ा, 11 Pics में करिये उनके घर की सैर
मिलिए पाकिस्तान के सबसे अमीर शख़्स के बेटे एंटनी रफ़ीक ख़ान से, जिनकी नेट वर्थ जानकर पसीने छूट जाएंगे