बचपन में तो सब ही बिस्तर के नीचे, टेबल के नीचे, अलमारियों से चादर बांध कर घर-घर खेलते होंगे. लेकिन बड़े होने पर भइये शौक कायम रहे, ये मुश्किल है. लेकिन इसे आगे बढ़ाया है Fernando Abellanas नाम के प्लम्बर एवं फर्नीचर डिज़ाइनर ने. Valencia, Spain, में Fernando Abellanas ने ये कमाल कर दिखाया है अपनी कारीगरी से. रहने और काम करने के लिए जिन चीज़ों की ज़रूरत हो, वो सभी यहां मौजूद हैं! टेबल, कुर्सी, अलमारी, आदि. लेकिन इस पुल की जगह यानि, पता उन्होंने अभी तक सबसे छुपा कर रखा है! कहीं मेहमान न आ जाएं! या वहां की ऑथॉरिटीज़ उस पर ताला न लगा दे, ज़ब्त न कर लें.
अब आप ही बताइये, इसमें रहने का मन किसका न होगा! हम तो यही चाहेंगे, कि ये जगह सबसे छुपी रहे.
Source: instagram facebook demilked