रोज़-रोज़ आंखों तले, खाने का सपना पले? तो खाने की कैलरी और उसे बर्न कैसे करना है ये भी जान लो

Sanchita Pathak

खाना और हम हिन्दुस्तानियों का गहरा संबंध है. डायटिंग का चलन तो विदेशी है, लेकिन हम हिन्दुस्तानी खाने-पीने और मज्जानी लाइफ़ जीने में विश्वास करते हैं. लेकिन ये उन दिनों की बात थी, जब हम व्यायाम और कसरत भी किया करते थे. हमारी खाने की आदत तो बरक़रार रही, लेकिन व्यायाम की आदत नहीं रही. इसका नतीजा ये हुआ है कि हम में से बहुत से लोग आज Obesity से परेशान हैं. बीमारियां भी पहले के मुक़ाबले ज़्यादा होने लगी है.

ज़रूरी ये है कि खाने के साथ-साथ खाने के आइटम में मौजूद Calories का भी ध्यान रखा जाये. कसरत करना इतना मुश्किल है तो दौड़ है ना. आप दौड़कर भी अपनी शरीर की चर्बी बर्न कर सकते हैं.

अब जब दौड़कर कैलरी बर्न करना तय कर ही लिया है तो ये भी जान लो कि किसमें होती है कितनी कैलरी और उसे कितनी देर दौड़कर बर्न किया जा सकता है.

तो खाने के साथ-साथ दौड़ना भी शुरू करें.

1.

2.

3.

4.

5.

6.

7.

8.

9.

10.

11.

12.

13.

Happy Eating and Running!

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे