क्या आम खाने से वज़न बढ़ता है? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

J P Gupta

गर्मी आ गई है और मार्केट में रसीले आम भी. हम शर्त लगा कर कह सकते हैं कि फलों का राजा आम हर किसी का फ़ेवरेट फ़्रूट होता है. इसे खाने से विरले ही लोग चूकते हैं. लेकिन कई बार लोग गिल्ट के मारे इसे नहीं खाते. वो सोचते हैं कि इसे खाने से उनका वज़न बढ़ सकता है. आम खाने से लेकर जुड़े कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब हम आपके लिए लेकर आए हैं. 

आम(Mango) से जुड़े इन सारे सवालों के जवाब फ़ेमस Nutritionist पूजा मखीजा ने दिए हैं. उनके अनुसार, विटामिन A, विटामिन C और तांबे से भरपूर आम में बस 1 फ़ीसदी फ़ैट यानी वसा होती है. यानी इसे खाने से आप कतई मोटे नहीं होंगे.

medicalnewstoday

बल्कि आम तो प्रोटीन और फ़ाबर में तोड़ने में मदद कर पाचन शक्ति को बढ़ाता है. यही नहीं ये तो दिल से जुड़ी बीमारियों और टाइप 2 डायबटीज़ से आपकी रक्षा भी करता है. साथ में ये इम्यूनिटी भी बढ़ाता है.

ये भी पढ़ें: केले के चिप्स खाने के हैं ये 6 फ़ायदे, फिर क्या खाये जाओ खाये जाओ Banana Chips के गुण गाये जाओ

आम को कैसे नहीं खाना चाहिए?

sukhis

आम तभी फ़ैट बढ़ाने में मदद करता है जब आप उसे मिल्कशेक, जूस, आमरस, आइसक्रीम, मैंगो पाई के रूप में खा रहे होते हैं. 

ये भी पढ़ें: अगर कोई पूछे ‘चुकंदर खाने से क्या होता है’, तो उसे इसके ये 11 फ़ायदे गिना देना

हमें रोज़ाना कितने आम खाने चाहिए?

wikipedia

रोज़ाना एक ही आम का सेवन करना बेहतर होता है. हां, आम खाते समय ध्यान रखें कि इसे आप अलग से स्नैक के रूप में खाएं न कि भोजन के साथ. 

तो अब आराम से अपने फ़ेवरेट फ़्रूट आम का लुत्फ़ उठाई वो भी बिना किसी गिल्ट के. 

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका