स्पेन से आयी रहस्यमयी पहेली को बूझो तो जानें, ये रेत है या पॉपकॉर्न?

Maahi

आपने दुनियाभर में कई तरह के Beaches देखे और उनके बारे में सुना होगा. ये भी सुना होगा कि हर बीच की कोई न कोई एक ख़ासियत होती है. क्या आपने कभी ऐसे Beach के बारे में सुना है जिस पर रेत नहीं, बल्कि पॉपकॉर्न देखने को मिलते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि रेत की जगह पॉपकॉर्न? भला ये कैसे संभव है?

जी हां ये सच है.

दरअसल, ये नज़ारा आपको स्पेन के ‘कैनरी आईलैंड’ के Beaches पर देखने को मिल जायेगा. यहां आपको रेत के बजाय सफ़ेद रंग के पॉपकॉर्न देखने को मिलेंगे. इस बीच पर आप जहां भी नज़र दौड़ाएंगे हर जगह पॉपकॉर्न ही पॉपकॉर्न दिखाई देंगे.

बस बात इतनी सी है कि इन पॉपकॉर्न को आप खा नहीं सकते क्योंकि ये पॉपकॉर्न पत्थर के होते हैं. जब तक आप इन्हें हाथ में नहीं उठा लेते तब तक ये हू-ब-हू पॉपकॉर्न ही लगते हैं. 

इस आईलैंड की सबसे ख़ास बात ये है कि इन चमचमाते पॉपकॉर्न की वजह से यहां के Beach दिन हो या रात हर वक़्त सफ़ेद ही दिखाई देते हैं. यही कारण है कि यहां के Beach इंस्टाग्राम यूज़र्स के लिए बेस्ट हॉलिडे डेस्टिनेशन बनते जा रहे हैं.

इसका अंदाज़ा आप लोगों के इंस्टाग्राम पेज से लगा सकते हैं-

भूल से भी इन्हें खाने की कोशिश मत करना, दांत टूट सकते हैं. 

क्यों हैं न शानदार नज़ारा?

यहां ‘सफ़ेद पॉपकॉर्न’ ही नहीं, बल्कि ‘ब्लैक पेपर’ के आकार के पत्थर भी देखने को मिल जायेंगे.

बच्चों को इनसे दूर ही रखें.

थोड़ा मस्ती करना तो बनता है.

Hello… फ़्रेंड्स पॉपकॉर्न खालो!

सच कहूं तो मेरा इन्हें खाने का मन कर रहा है!

अगर आप भी अपने इंस्टाग्राम पेज को हैपनिंग बनाना चाहते हैं, तो सोच क्या रहे हो निकल पड़िये स्पेन के इस ख़ूबसूरत आईलैंड की ट्रिप पर.

Source: mymodernmet

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका