कभी-कभी हम झूठ को सच मान लेते हैं, तो कभी सच को झूठ. है न? कोरिया के Seoul स्थित एक कैफ़े की तस्वीरें देखने के बाद आपके साथ कुछ ऐसा ही होगा.
फ़िलहाल कैफ़े की ये चंद तस्वीरे देखिए:
1. कुछ चीज़ें हकीक़त में संभव है.
2. ऐसा लग रहा है, जैसे कार्टून की दुनिया में एंट्री ले ली.
3. ऐसा कमाल कोई टैलेंटड Illustrator ही कर सकता है.
4. ऐसे कैफ़े में बैठ कर कॉफ़ी पीने का मज़ा ही कुछ और है.
क्या हुआ फ़ोटोज़ देख कर उसी दुनिया में तो नहीं खो गए!
5. ये अनोखा कैफ़े Lee Jong-suk और Han Hyo-joo के टीवी हिट ‘W – Two Worlds’ से प्रेरित है.
6. कैफ़े का पता ‘Café Yeonnam-dong 239-20’ है, जो कि उसका नाम भी है.
7. कैफ़े में प्रवेश करते ही आपको Webtoon की दुनिया सा महसूस होगा.
8. अगर आप कोरिया निवासी नहीं हैं, तो यहां जाने के लिए अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी.
9. कैफ़े डिज़ाइन करने वाले आर्टिस्ट की दाद देनी पड़ेगी.
10. फ़ोटोज़ की दुनिया से बाहर निकलने का दिल नहीं कर रहा.
11. कार्टून प्रेमियों के लिए ये जगह एक दम परफ़ेक्ट है.
12. वाह! मज़ा आ गया.
13. हकीक़त में पता नहीं वहां कब जाना होगा, तब तक तस्वीरें देख कर ही ख़ुश हो लेते हैं.
14. दिल आ गया इस पर.
15. पर एक बार यहां जाना बनता है.
16. काफ़ी ख़ूबसूरत.
17. आईडिया काफ़ी बेहतरीन है.
18. वैसे खाना-पीने के शौकीन लोग यहां जाए बिना रह नहीं पाएंगे.
19. काफ़े की तस्वीरें उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी पोस्ट की गई हैं.
20. तो कब जा रहे हैं यहां?
कैफ़े के बारे में अपनी राय कमेंट में पेश कर सकते हैं.