दोगुनी तेज़ी से झड़ेंगे बाल अगर 52 घंटे से ज़्यादा करोगे हफ़्ते में काम, कहती है एक स्टडी

Sanchita Pathak

शहरी लोगों की कई समस्याओं में से एक है बालों का झड़ना. आधी उम्र ॉमें ही गंजापन इतना ज़्यादा बढ़ गया है कि जवानी में गंजेपन में फ़िल्में भी आने लगी हैं.


एक नई स्टडी में पता चला है कि हफ़्ते में 52 घंटे से ज़्यादा काम करने वालों के बाल दुगुनी तेज़ी से झड़ते हैं.  

दक्षिण कोरिया के Sungkyunkwan University School of Medicine ने पुरुषों के झड़ते बाल और काम करने के घंटों पर एक स्टडी की है.


वैज्ञानिकों ने खोज में पाया है कि 40 घंटे काम करने वाले पुरुषों की तुलना में 52 घंटे से ज़्यादा काम करने वाले पुरुषों के बाल दुगुनी तेज़ी से झड़ते हैं.  

Ask Men

ये रिसर्च 13000 से ज़्यादा कामकाजी पुरुषों पर की गई. पुरुषों को 3 ग्रुप्स में बांटा गया- 40 घंटे या कम काम करने वाले (नॉर्मल), 40 से 52 घंटे काम करने वाले (लॉन्ग) और 52 घंटे से ज़्यादा काम करने वाले (मच लॉन्गर).


इस स्टडी में Catagen Phase (वो फ़ेज़ जिसमें बालों का एक्टिव ग्रोथ रुक जाता है) पर भी शोध किया गया और पाया गया कि स्ट्रेस की वजह से ये फ़ेज़ जल्दी आता है.  

शोध में उम्र, मैरिटल स्टेटस, शिक्षा, आय, स्मोकिंग और काम-काज का शेड्यूल आदि फ़ैक्टर्स को भी जोड़ा गया. 

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे