‘Valentine’s Day’
ओह… ओह… नाम सुनते ही चेहरा टमाटर सा लाल हो गया न. हो भी क्यों न, मोहब्बत का ये दिन भी हर किसी की किस्मत में नहीं होता. चलो अच्छा अब ये बातें तो बाद में भी होती रहेंगी. पहले ये बताओ Valentine’s Day पर अपने प्यार को खिलाने-पिलाने कहां ले जा रहे हो. क्योंकि इश्क में सिर्फ़ बातों से पेट नहीं भरता न साहब, उसके लिये पार्टनर को कुछ अच्छी-अच्छी चीज़ें भी खिला कर ख़ुश भी करना पड़ता है.
कई लोग ऐसे हैं, जो बजट की वजह से डिसाइड नहीं कर पा रहे होंगे कि कहां जाना चाहिये और कहां नहीं.
अगर इतनी बात है, तो दोस्त टेंशन न लो, दिल्ली के रेस्टोरेंट्स और कैफ़े की लिस्ट लाये हैं, जहां 500-1000 रुपये में अच्छी-ख़ासी डेट निपट जाएगी.
1. Ricos
नॉर्थ कैंपस स्थित ये जगह स्टूडेंट्स के बीच काफ़ी लोकप्रिय है. कैफ़े का म्यूज़िक और लाइट्स लोगों को कई देर तक वहां से उठने नहीं देती. इसके अलावा अगर पार्टनर फ़ूडी है, तो वो यहां का खाना कर ख़ुश हो जाएगा. साथ ही अगर खाने का इंतज़ार करते वक़्त कुछ पढ़ने का मन करे, तो किताबों की सुविधा भी है.
2. Khan Chacha
ख़ान चाचा दिल्ली के सबसे पुराने रेस्टोरेंट्स में एक है. ये रेस्टोरेंट मटन सीक कबाब, पनीर टिक्का और चिकन टिक्का रुमाली रोल के लिए काफ़ी फ़ेमस है. अगर आपको और आपके पार्टनर को रोल खाना पसंद है, तो ‘Valentine’s Day’ पर यहां जा सकते हैं.
3. Jug Mug Thela
अगर तरह-तरह की चाय पीने के शौकीन हो, तो Jug Mug Thela एक बेहतर ऑप्शन है. यहां का केक और सैंडविच भी काफ़ी फ़ेमस है और चाय के साथ-साथ आप कॉफ़ी Try करना, मज़ा आ जायेगा.
4. QD’s Restaurant
ये रेस्टोरेंट तंदूरी मोमोज़ के लिये काफ़ी प्रसिद्ध है. पूरी दिल्ली में इससे अच्छे मोमोज़ कहीं नहीं मिलते. मतलब अगर एक बार गये, तो बार-बार जाये बिना रह पाओगे पर हां अगर Valentine’s Day पर यहां जाने का प्लान बना रहे हो, तो थोड़ा टाइम से जाना, क्योंकि यहां अक्सर यहां जगह पाने के लिये इंतज़ार करना पड़ता है.
5. Nizam’s Kathi Kabab
इसमें कोई दोराय नहीं कि ये दिल्ली की सबसे अच्छी जगहों में एक है. यहां का काठी कबाब, भुना हुआ कबाब और बिरयानी काफ़ी लोकप्रिय है. मतलब Nizam’s Kathi Kabab के रोल हो या बिरयानी कुछ भी निराश नहीं करती. काठी रोल प्रेमियों को इस जगह पर ज़रूर जाना चाहिये.
6. My Bar Lounge
अगर गर्लफ्रेंड को किसी Bar ले जा कर इम्प्रेस करना चाहते हैं और ज़्यादा पैसे भी नहीं ख़र्च करने हैं, तो My Bar Lounge आपके लिये एक परफ़ेक्ट प्लेस है. शानदार माहौल, अच्छा म्यूज़िक और युवाओं से भरा ये Lounge आपका दिन यादगार बना देगा.
7. Big Yellow Door
एक झुका हुआ पीला दरवाज़ा, फै़ंसी रोशनी और छत से लटकने वाले कागज़ इस जगह को आकर्षक बनाते हैं. पॉकेट फ़्रेंडली जगह होने की वजह से Big Yellow Door कॉलेज स्टूडेंट्स की फ़ेवरेट जगह मानी जाती है.
8. Bromfy Public House
Party Animales के लिये Bromfy Public House एकदम परफ़ेक्ट और पॉकेट फ़्रेंडली है. Dim Lights और Loud Music आपको शानदार माहौल देता है. रोमांटिक दिन को और रोमांटिक बनाने के लिये यहां जाना सही है.
9. Pind Baluchi
अगर इस बार थोड़ी अलग जगह जाना चाहते हैं, तो पंजाबी थीम पर बने इस रेस्टोरेंट में आपका स्वागत है. इसके अलावा नॉर्थ इंडियन फ़ूड के शौकीन लोगों को यहां ज़रूर जाना चाहिए, दिल ख़ुश हो जाएगा.
10. Beeryani
कम दाम में अगर अच्छा खाना और ड्रिंक करने की चाहत है, तो आपकी ये ख़्वाहिश यहां पूरी हो सकती है. अगर पार्टनर के साथ ये आपकी पहली डेट है, तो भी आप यहां जाने से संकोच मत करिये, क्योंकि वापस आने पर बिल्कुल दुख़ नहीं होगा.
11. Cha Bar
दिल्ली में बहुत सी ऐसी जगहें हैं, जहां आपको एक बार ज़रूर जाना चाहिये और चाय बार उनमें से एक है. अगर आपका पार्टनर चाय का शौकीन है, तो उसे बेहतरीन चाय पिलाने के लिये Valentine’s Day पर चाय बार ले लीजिए और चाय पर चर्चा के साथ इस दिन को यादगार बनाइए.
12. Fiery Grills
Fiery Grills में आपको इंडियन और चाइनीज़ के साथ खाने के बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे. दिल्ली की ये जगह भी कॉलेज स्टूडेंट्स को काफ़ी पसंद है. कहते हैं दिल का रास्ता पेट से होकर जाता है, अगर पार्टनर को बढ़िया खाना खिला कर ख़ुश करना है, तो यहां चले जाओ.
13. The Colony Bistro
अगर ज़्यादा शोर-शराबे वाली जगह पर नहीं जाना है, तो इसके लिये The Colony Bistro परफ़ेक्ट है. Adequate Lighting, Delicious Food और मन ख़ुश कर देने वाला Ambiance इस जगह की ख़ासियत है. इसके साथ ही The Colony Bistro की सर्विस भी काफ़ी अच्छी है.
14. Nirulas Potpourri
इस रेस्टोरेंट की सबसे बड़ी ख़ासियत उसका Ambiance है और सुनो अगर आप Valentine’s Day को थोड़ा देसी स्टाइल में सेलिब्रेट करना चाहते हो, तो यहां जाना बिल्कुल मत भूलना. खाने-पीने से लेकर रेस्टोरेंट की सर्विस तक सभी चीज़ें आपका दिल जीत लेंगी.
15. Punjabi By Nature Quickie
Spacious Interiors, Delicious Food, Ambiance और Friendly Staff मतलब कम दाम अगर बेहतरीन जगहों में कोई जगह है, तो वो यही है. अपनी डेट को बेहतरीन बनाने के लिये इससे अच्छी आपको नहीं मिलेगी और हां अगर Mughlai खाना खाने के शौकीन हैं, तो भी यहां जा सकते हैं.
16. Mumbai Matinee
अगर आप मूवी लवर हैं और बॉलीवुड के थीम के रेस्टोरेंट पर जाने की ख़्वाहिश है, तो आपको एक बार Mumbai Matinee ज़रूर जाना चाहिये. इसके अलावा यहां की कटिंग वाली चाय भी Try करियेगा. दीवारों पर लगे बॉलीवुड स्टार्स और उनकी फ़िल्मों के पोस्टर मुख़्य आकर्षण हैं.
17. Ama Cafe
ख़ूबसूरत Interior और Warm Ambiance यहां की सबसे ख़ास चीज़ है. ये जगह कॉलेज स्टूडेंट्स से लेकर जॉब करने वालों तक की फ़ेवरेट है. इसके साथ ही कैफ़े की सर्विस भी काफ़ी अच्छी है. अगर तिब्बती माहौल में जाकर Valentine’s Day को स्पेशल बनाना चाहते हैं, तो बेशक यहां जाइये.
18. श्रीराम सेंटर
मंडी हाउस में वैसे तो आपको जगह-जगह पर चाय के कई छोटे-बड़े स्टॉल मिल जायेंगे लेकिन श्रीराम सेंटर के गेट के बाहर वाला चाय का स्टॉल बेहद फ़ेमस है. एनएसडी समेत आस-पास कई एक्टिंग सेंटर होने के कारण यहां आपको बॉलीवुड के कई कलाकार चाय पीते हुए दिख जायेंगे. यहां ‘चाय पर चर्चा’ के लिए बैठने की अच्छी ख़ासी जगह भी है. अगर आपकी उसको चाय टपरी वाली चाय के साथ मट्टी और फ़ैन खाना है, तो उसे यही ले जाइये.
19. Lucknowi Galawati Kebab
अगर आपको दिल्ली में रह कर लखनऊ का कीमा और चिकन गलावटी का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं, तो यहां ज़रूर जाइये. अच्छी बात ये है कि 500 रुपये में आप जी भर खाना खा और खिला सकते हैं.
20. Cafe Lota
इन सबके अलावा आपके पास एक ऑप्शन ये भी है, जहां आपने प्यार के दिन को और भी प्यारा बना सकते हैं. बस दिक्कत ये है कि इस कैफ़े के लिये आपको बजट 500 से बढ़ाकर 1000 रुपये करना पड़ेगा. दोनों लोग पैसे मिला कर चले जाना. जाकर मज़ा आ जाएगा. वैसे ये जगह ख़ास Love Birds के लिये है.
चलो भाई अब हम चलते हैं, यहां जाकर आपका ‘Valentine’s Day’ कैसा गया, हमें बताना मत भूलना.