India’s Cheapest Artificial Jewellery Market: शादी, बर्थडे, पार्टी फ़ंक्शन कोई भी हो हर फ़ंक्शन की अलग-अलग ज्वेलरी होती है. हर ड्रेस की मैचिंग ज्वेलरी होती है, जिसके लिए लड़कियां पाताल में भी लेने के लिए चली जाती है क्योंकि बिना ज्वेलरी के लुक पूरा कहां होता है? जिन लड़कियों को ज्वेलरी का शौक़ होता है उनके पास हर ड्रेस की मैचिंग की ज्वेलरी मिल जाती है. इसलिए आपके इस शौक़ को ध्यान में रखते हुए भारत की कुछ सस्ती और अच्छी ज्वेलरी मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर बजट के अंदर ख़ूबसूरत ज्वेलरी ख़रीद सकती हैं.
ये भी पढ़ें: विंटर में घूमने और शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के ये 8 मार्केट, यहां एक बार जाना तो बनता है
ये रहीं वो मार्केट (India’s Cheapest Artificial Jewellery Market):
1. जनपथ (Janpath), दिल्ली
जनपथ में 20 रुपये से लेकर हज़ारों रुपये तक की ज्वेलरी मिल जाती है. यहां पर कुछ इमिटेशन ज्वैलरी स्टोर हैं, जहां पर ख़ूबसूरत कॉस्ट्यूम ज्वेलरी, टेम्पल ज्वेलरी, ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी मिल जाएगी.
2. कमर्शियल स्ट्रीट (Commercial Street), बेंगलुरु
बेंगलुरु स्थित कमर्शियल स्ट्रीट आर्टिफ़िशियल ज्वेलरी मार्केट के टॉप मार्केट्स में से एक है. यहां पर आपको हर तरह, हर रंग और हर डिज़ाइन की एक से बढ़कर एक ज्वेलरी मिल जाएंगी वो भी सस्ते और अच्छे दामों पर.
3. बेग़म बाज़ार (Begum Bazar), हैदराबाद
हैदराबाद का बेग़म बाज़ार ख़ूबसूरत और सानदार ज्वैलरी का हब माना जाता है. यहां पर पारंपरिक आर्टिफ़िशियल ज्वैलरी सहति फ़ैशनेबल ज्वैलरी, एंटीक ज्वैलरी सब सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली की वो 8 मार्किट जहां से आप 5000 रुपये से भी कम में ख़रीद सकते हैं शादी की शेरवानी
4. जॉर्ज टाउन (George Town), चेन्नई
चेन्नई के जॉर्ज टाउन मार्केट में सोने की ज्वैलरी से लेकर आर्टिफ़िशियल तक ज्वेलरी मौजूद है. इन सभी की क़ीमत भी काफ़ी सस्ती होती है.
5. न्यू मार्केट (New Market), कोलकाता
कोलकाता की न्यू मार्केट पूर्वी भारत के लोगों पसंदीदा मार्केट है क्योंकि यहां पर आर्टिफ़िशियल ज्वैलरी के साथ-साथ कपड़े भी सस्ते दामों पर मिल जाते हैं.
6. सरोजनी नगर (Sarojani Nagar), दिल्ली
दिल्लीवासी हो या आउटसाइडर सरोजनी नगर मार्केट वर्ल्ड फ़ेमस है. यहां पर जगह-जगह पर ज्वेलरी सस्ते दामों पर मिल जाती है. अगल आपको मोल-भाव करना आता है तो आप अपनी सोच से परे कम क़ीमत में बेहतर सामान ले सकते हैं. ज्वेलरी के अलावा कपड़े, फ़ुटवियर और घर का सामान भी यहां पर सस्ता मिल जाता है.
7. जौहरी बाज़ार (Johari Bazar), जयपुर
जयपुर जाना और जौहरी बाजार न जाना ठीक नहीं है. जयपुर रत्न और आभूषण के सबसे बड़े उत्पादकों में से एक है. आपको इस बाज़ार में असली चांदी, सोना और पारंपरिक कुंदन आभूषण भी मिल जाएंगे. साथ ही, आर्टिफ़िशियल ज्वेलरी तो सस्ते दामों पर मिल ही जाएगी.
8. त्रिपोलिया बाज़ार (Tripolia Bazar), जयपुर
त्रिपोलिया बाज़ार में सुंदर लाख की चूड़ियां तो मिलती ही हैं साथ ही पारंपरिक गहने भी सस्ते दामों पर मिल जाते हैं.
अब भटकना नहीं.