चीन का अजीबोगरीब प्रयोग, बना दिया सेक्स डॉल का एक ऐसा चेहरा, जो बोल, सुन और गा भी सकता है

Vishu

चीन की एक सेक्स डॉल कंपनी ने एक रोबोट सिर का निर्माण किया है. खूबसूरत महिला का ये सिर मुस्कुरा सकता है, बात कर सकता है और गाना भी गा सकता है. लेकिन ये रोबोट ये चीज़ें सिर्फ़ चीनी भाषा में करना जानता है.

इसे दुनिया के सबसे वास्तविक रोबो चेहरों में शुमार किया जा रहा है. इसे एक स्मार्टफ़ोन और प्ले स्टेशन कंट्रोलर से कंट्रोल किया जाता है.

इस मॉडल चेहरे का निर्माण डॉल स्वीट डॉल्स और EX डॉल्स ने किया है. आवाज़ पहचानने वाले सॉफ़्टवेयर की मदद से ये चेहरा सामने वाले की बातों को सुन सकता है और उसके अनुसार जवाब भी दे सकता है.

कंपनी को उम्मीद है कि क्राउडफंडिग कैंपेन के द्वारा इन चाइनीज़ सेक्स रोबो चेहरे का इंग्लिश और जापानी वर्ज़न भी मार्केट में उतारा जा सकेगा.

हालांकि इस रोबो चेहरे को 180 डिग्री घुमाया नहीं जा सकता है, लेकिन फिर भी ये कंपनी की सभी डॉल बॉडी में आसानी से फ़िट हो सकता है. ये डॉल्स एक आम इंसान की तरह ही चलती हैं.

क्लाउड क्लाइमैक्स के पॉल लुंब ने कहा कि ‘इसे फ्यूचर टेक्नोलॉजी कहा जा सकता है, लेकिन हम अब भी एक सेक्स रोबोट से दशकों दूर खड़े हैं. इसकी कीमत 4500 पाउंड है’.

उन्होंने कहा कि ‘इन डॉल्स का मकसद स्वस्थ सेक्स लाइफ़ को प्रमोट करना है. इसे आप बेहतर स्वास्थ्य के लिए जिम जाने से भी जोड़ सकते हैं’. 

Source: The Sun

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका