तूजिया जनजाति: चीन की इस जनजाति के लोग बिदाई के दौरान दुल्हन को ज़बरदस्ती रुलाते हैं

Kratika Nigam

China Marriage Crying Ritual: भारतीय शादियों में कई तरह के रीति-रिवाज़ निभाए जाते हैं. इनमें तिलक, हल्दी, मेंहदी सात फेरे, जयमाल और बिदाई. बिदाई के समय लड़की अपने परिवार वालों से बिछड़ते की वजह से ख़ूब रोती है. मगर जैसे-जैसे समय बदल रहा है बिदाई का वो रोना कम होता जा रहा है. इसकी वजह शायद लड़कियों का माता-पिता से काफ़ी समय तक दूर रहना है क्योंकि वो पढ़ने या जॉब करने के लिए बाहर चली जाती हैं. इसलिए कुछ लड़कियां रोती हैं तो कुछ नहीं भी रोती है, लेकिन चीन में ऐसा नहीं है वहां पर बिदाई के समय लड़कियों का रोना बहुत ज़रूरी है. अगर वो नहीं रोती हैं तो उन्हें मारकर रुलाया जाता है और ये वहां का ट्रेडिशन है.

Image Source: zhangjiajietravel

हालांकि, सुनकर आपको हैरानी हो रही होगी, तो चलिए इसके पीछे की वजह भी बताते हैं.

China Marriage Crying Ritual

Chinadaily के अनुसार,

चीन में 17वीं शताब्दी के दौरान शादी में दुल्हन के रोने की परंपरा चरम सीमा पर थी. इस परंपरा का पालन तूजिया जनजाति के लोग (Tujia People) करते हैं. ये जनजाति चीन के दक्षिणी प्रांत सिचुआन में रहती हैं. इसी जनजाति में पिछले हज़ारों सालों से बिदाई में लड़कियों के रोना बेहद ज़रूरी है.

Image Source: zhangjiajietourguide

चीन में इस परंपरा की शुरुआत 475 बीसी से 221 बीसी के बीच हुई थी. कहते हैं कि, इसी के दौरान जाओ स्टेट (Zhao State) की राजकुमारी की शादी यैन राज्य में हुई, जब शादी में वो विदा हो रही थीं तो उनकी मां ज़ोर-ज़ोर से फूट-फूट कर रोने लगीं और रोते हुए अपनी बेटी को वापस आने के लिए कहा. बस, तभी से चीन में ये परंपरा शुरू हो गई.

Image Source: sutra

इस परपंरा का पालन तो राजकुमारी की वजह से होता है, लेकिन आप सोच रहे होंगे कि, रोना क्यों ज़रूरी है? तो उसके पीछे भी बड़ी वजह है.

दरअसल, जब दुल्हन विदा होने के दौरान रोती नहीं है तो आस-पास के लोग दुल्हन के माता-पिता का मज़ाक उड़ाते हैं और उनकी पीढ़ी को ख़राब पीढ़ी मानते हैं. इसलिए, समाज में मज़ाक न बने तभी परिजन अपनी बेटी को ज़बरदस्ती रुलाते हैं.

Image Source: zhangjiajietravel

इसके अलावा, पश्चिमी सिचुआन में रिवाज़ बिलकुल अलग है. वहां पर ज़ुओ टांग (Zuo Tang) नाम की परंपरा का पालन किया जाता है. इसका मतलब होता है कि,

शादी के एक महीने पहले रात के समय दुल्हन को एक बड़े हॉल में बिठाया जाता है फिर उसे इस हॉल में क़रीब 1 घंटे तक रोना पड़ता है. इसके बाद, 10 दिन बाद लड़की की मां भी उसके साथ रोती है और फिर उसके 10 दिन बाद दादी-नानी, बहन, बुआ-मौसियां सहित परिवार की अन्य महिलाएं भी दुल्हन के साथ रोती हैं. ख़ास बात तो ये है, कि रोने के दौरान Crying Marriage Song भी बजाया जाता है.

Image Source: vodpub2

आपको बता दें, दुल्हन रोते हुए अलग-अलग शब्दों और तरीक़ों का इस्तेमाल कर सकती है. इसके अलावा, चीन में पुराने दिनों की शादियों में कई दुल्हनें ऐसी थीं, जो अपनी नाख़ुश शादी और अपनी ज़िंदगी से परेशान होकर भी रोती थीं.

आपको ये भी पसंद आएगा
चीन में है पहाड़ पर लटकी एक दुकान, जहां से सामान लेना किसी एडवेंचर से कम नहीं है
Dev Raturi: होटल में किया काम, फिर बना चीन का सुपरस्टार, जानिए कौन है उत्तराखंड का देव रतूड़ी
चीन के अंतिम राजा की घड़ी नीलामी में 51 करोड़ में बिकी, इसकी ख़ासियत जान लो
अगर भारत का नक्शा पाकिस्तान, चीन और नेपाल के हिसाब से होता तो कैसा दिखता, यहां देखिए
चीन का ये शहर मकड़ी के जाले की तरह दिखता है, नहीं है ट्रैफ़िक लाइट्स और दुर्घटना भी नहीं होती
कहीं आत्मा को खिलाते हैं खाना तो कहीं फेंकते हैं आटा, ये हैं दुनिया के 5 अजीबो-ग़रीब त्यौहार