Cocoa Pods को देख कर चॉकलेट प्रेमियों को लगा झटका, बोले- ‘अब चॉकलेट से तौबा’

Abhay Sinha

किसी चीज़ के बारे में ज़्यादा जान लेना कभी-कभी ‘जान लेना’ जैसा हो जाता है. अब चॉकलेट को ही ले लीजिए. अच्छा-भला चापे पड़े थे कि एक TikTok यूज़र की ज्ञानपेलुता ने लोगों को उल्टियां पड़वा दी हैं. काहे कि बहुत से लोगों ने पहली बार देखा कि असल में Cocoa Pod दिखते कैसे हैं.

mirror

Sophia Rose नाम की यूज़र ने एक वीडियो शेयर किया, जो तगड़े से वायरल हो गया है. इसमें Sophia, Cocoa Pod लेकर उससे रोस्टेड कोको निब बनाना दिखा रही हैं. जो कि कुछ यूं हैं. सबसे पहले बीज लेकर उसे फर्मंटाइज़ेशन के लिए पांच से आठ दिन के लिए छोड़ दें, इससे बढ़िया चॉकलेट फ़्लेवर मिलेगा. फिर इसे रोस्ट करने से इसका शेल आसानी से निकल आएगा. इसके बाद निब को मसलना है.

google

हालांकि, जब वाकई में शेल हटा और सामने जो दिखा, वो बहुत से यूज़र को नापसंद और भयानक लगा है. दरअसल, अंदर के Cocoa Pod पर जब लोगों की नज़र पड़ी, तो उन्हें यक़ीन ही नहीं हुआ कि यही वो चीज़ है जिसे वो मस्त होकर खाते फिरते हैं. 

किसी यूज़र को ये लार्वा जैसा लगा, तो किसी को एलियन का अंडा. कुछ तो इसे देखकर इतना डर गए हैं कि चॉकलेट न खाने की क़सम खा बैठे. 

ऐसा लगता है कि वाक़ई में लोगों ने ये उम्मीद नहीं की थी कि जिस चॉकलेटी दुनिया में वो रहते हैं, उसकी बुनियाद इतनी लिसलिसी चीज़ पर रखी गई है.

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे