कचरा बीनने वाले कपल ने 24 साल साथ रहने के बाद की शादी, 6 बच्चों के साथ जी रहे थे बदहाली की ज़िंदगी

Akanksha Tiwari

कई प्रेम कहानियां सिर्फ़ दिल ही नहीं, बल्कि आत्मा छू जाती हैं. ऐसी ही एक प्रेमी कहानी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. कहानी 50 साल की रोसलिन फेरर और 55 साल के रोमेल बास्को के ईदगिर्द घूमती है.

dantri

रिपोर्ट के अनुसार, फ़िलिपींस का ये कपल 24 साल से साथ रह रहा था, लेकिन आज तक ये शादी नहीं कर पर पाये थे. इस दौरान दोनों के 6 बच्चे भी हो गये, पर पैसे न होने के कारण चाह कर भी दोनों शादी के बंधन में नहीं बंध पाये. रोसलिन और रोमेल कचरे से प्लास्टिक बटोरने का काम करते हैं. इसलिये दोनों की इतनी कमाई नहीं थी कि वो शादी करके ख़ुशहाल ज़िंदगी जी पायें.

indiatimes

वहीं जब रोसलिन और रोमेल के प्यार के बारे में रिचर्ड स्ट्रैन्ज नामक शख़्स को पता चला, तो उन्हें इनकी कहानी भावुक कर गई. इसके बाद उन्होंने अपने कुछ दोस्तों से संपर्क किया. रिचर्ड और उनके दोस्तों ने मिल कर फ़िलीपींस के इस कपल की शादी का सारा ख़र्च उठाने का ज़िम्मा उठाया. रिचर्ड कहते हैं कि सच्चा प्यार एक ऐसी चीज़ है, जिसे सेलिब्रेट करना चाहिये. ये बहुत ख़ास है फिर चाहे आप अमीर हो या ग़रीब.  

कपल का कहना है कि हमारे पास प्रतिदिन खाने के लिये पर्याप्त पैसे नहीं होते थे. इसलिये हम चाहते हुए भी शादी नहीं कर पाये. इस वक़्त हम ख़ुद को बहुत ख़ुशक़िस्मत मान रहे हैं और साथ ही इन सभी लोगों के शुक्रगुज़ार हैं.  

सच में सपना सच्चा हो तो एक न एक दिन पूरा हो ही जाता है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे