दुनियाभर में ऐसी जगह हैं, जहां इंसान अकेले होते हुए भी कभी अकेला महसूस नहीं करता. एक डर का साया हमेशा इर्द-गिर्द मौजूद रहता है. इन जगहों पर खड़े होकर एक अजीब सी सिहरन महसूस होती है. ये एहसास बिल्कुल वैसा ही होता है जैसा कभी हवा के अचानक से गुज़र जाने पर लगता है. ऐसी ही एक डरावनी जगह (Haunted Place) बारबाडोस द्वीप (Island Of Barbados) पर Christ Church Parish है, जो अपने नाचते-डोलते ताबूतों (Dancing Coffins) के लिए विख्यात है.
कहा जाता है कि यहां मौजूद एक फ़ैमिली टॉम्ब के अंदर कुछ अजीबो-गरीब भुतहा गतिविधियां होती रहती हैं.
18वीं शताब्दी में बनी थी अंतिम संस्कार की जगह
Dancing Coffins
ग़ायब मिले पहले के ताबूत
कहते हैं जब Thomasina Goddard नाम की महिला का ताबूत द़फनाने के लिए जब मकबरा खोला गया तो लोग सहम गए. क्योंकि, यहां रखा इलियट और उनकी पत्नी का ताबूत गायब था. उस पल से ही लोगों ने इस मकबरे को भूतिया मान लिया था. मगर फिर चेस फ़ैमिली ने इस जगह को ख़रीद लिया और अपनी 2 साल की बेटी को दफ़नाया. फिर 4 साल तक यहां कोई नहीं आया. हालांकि, जब वो दोबारा अपनी दूसरी बेटी को दफ़नाने आए तो छोटी बच्ची का ताबूत अपनी जगह से अलग ऊपर की ओर रखा था.
इतना ही नहीं, जब ख़ुद थॉमस चेस की मौत हुई और उसका ताबूत रखने के लिए फिर मकबरा खुला तो वहां के सारे ताबूत इधर-उधर हो चुके थे. उसके बाद जब भी किसी शव को दफ़नाने के लिए मकबरा खोला जाता तो सारे ताबूत इधर-उधर मिलते थे, मानो वो मकबरे के अंदर नाचते हों.
आज तक नहीं खुला इस भुतहा मकबरे का रहस्य
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की 6 भुतहा जगहें, कहते हैं यहां पर्यटक नहीं आत्माएं घूमती हैं
ऐसे में इस जगह का रहस्य कभी सुलझ ही नहीं पाया. भयानक ये है कि जब भी मकबरा खोला गया, वहां ताबूत अपनी जगह से हटे हुए ही मिले. ऐसे में इन ताबूतों को हटाकर दूसरी जगह रख दिया गया. (Dancing Coffins)