Daily Annoying Things: हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी (Life) आसान नहीं होती. हर दिन एक नई चुनौती लेकर आता है, जिसे पार करके हमें आगे बढ़ना होता है. कभी-कभी तो डेली होने वाली कुछ चीज़ें हमारा इतना दिमाग़ ख़राब कर देती हैं कि ख़ुद के सिर के बाल ही नोंचने का मन करने लगता है. इससे मन में चिड़चिड़ी भी मचती है और फिर उस काम को पूरा करने में आलस भी आता है.
आइए आपको कुछ ऐसी ही रोज़ाना सामने आने वाली दिक्कतों (Daily Annoying Things) के बारे में बता देते हैं, जिससे शायद हर इंसान मन ही मन नफ़रत करता होगा.
Daily Annoying Things
1. जब बेड में आराम से कंफ़र्टेबल होकर सो रहे हो, तभी अचानक से वाशरूम जाने वाली सिचुएशन हो जाए.
2. पॉपकॉर्न खाते समय पूरा हाथ पैकेट में न घुस पाना.
3. बेड शीट गद्दे से बाहर निकल आना.
4. आइसक्रीम खाते वक़्त हाथों में आइसक्रीम पिघलना.
ये भी पढ़ें: ये हैं वो 10 दिक्कतें जिनसे हर वो शख़्स रिलेट करेगा, जो घर से दूर रूममेट के साथ रहता है
5. टॉप का दरवाज़े के हैंडल में फंस जाना.
6. उन लोगों को झेलना जो सीट पर बैग रख देते हैं.
7. घर में चार्जर के लिए सही चार्जिंग पॉइंट ढूंढना.
8. किसी डिश की अंदर की स्टफिंग बाहर निकल आना.
9. वीडियो का चलते-चलते अचानक से क्लाइमैक्स पर आकर रुक जाना.
10. टूथपेस्ट का ग़लती से कुछ ज़्यादा ही बाहर आ जाना.
11. किसी कार का रोड ब्लॉक करना.
12. कमरे से छिपकली को निकालना.
ये भी पढ़ें: रिलेशनशिप में आने वाली वो 8 दिक्कतें, जिनसे आज की पीढ़ी ज़रूर इत्तेफ़ाक़ रखेगी
13. काम पर जाते समय बैग की ज़िप ख़राब हो जाना.
14. टूथपेस्ट टूथब्रश से बाहर निकलना.
15. अचानक से लंबा नाखून टूट जाना.
16. पार्सल की ओवर पैकेजिंग को खोलना.
17. पेंसिल सही से न छिल पाना.
18. चम्मच सूप में गिर जाना.
19. तार पर कुर्सी का पहिया फंस जाना.
20. चाय में बिस्किट गिर जाना.
21. सेलोटेप का आधा बाहर आना.
22. नाखून कुछ ज़्यादा ही अंदर तक काट लेना.
23. कपड़े चेन में फंस जाना.
24. हर दिन एप्स को अपडेट करने का नोटिफ़िकेशन आना.
25. जब पेपर फ़ॉइल सही से रोल के बाहर न आए.
26. चाय काम करते-करते ठंडी हो जाना.
27. बटर ब्रेड पर सही से न फ़ैल पाना.
28. केक का बॉक्स के ऊपरी हिस्से में लग जाना.
29. ठंडे ग्लास का बाहर से गीला होना.
30. जीपीएस का ग़लत लोकेशन पर पहुंचा देना.
आप किस-किस प्रॉब्लम से रिलेट कर पाए?