कुरकुरे मिल्क शेक के बाद आ गया है दाल मखनी Cappuccino. खाना चाहाेगे या Memes बनाओगे?

Sanchita Pathak

दुनिया में नित नए फ़ूड कॉम्बो आते रहते हैं, कुछ लोगों के लिए ये बेहद अजीब तो कुछ लोगों के लिए बेहद लजीज़ होते हैं. 

Pro Kerala

चंडीगढ़ की जनता को एक फ़ूड कोम्बो बहुत ज़्यादा पसंद आ रहा है. Athar Hussain द्वारा बनाया गया दाल मखनी कैपचिनो Steamed Foam के साथ सूप जैसा सर्व किया जाता है. 

रिपोर्ट्स के अनुसार, JW Marriott के शेफ़ हुसैन ने IANS को बताया,

‘चंडीगढ़ में अपने सफ़र की शुरुआत मैं कुछ ऐसी रेसिपी से करना चाहता था जो मेरे दिल के क़रीब हो. जैसे हैदराबादी बिरयानी, जिसने भी इसे चखा है उसके लिए ये सिर्फ़ एक रेसिपी नहीं है, एक पूरा अनोखा अनुभव है.’  

News18

हुसैन ने काफ़ी कम उम्र में अपने चाचा से खाना बनाने की तालीम लेनी शुरू कर दी थी. हुसैन मुग़लई खाना बनाने में उस्ताद हैं.


यहां के मेन्यू में दूसरा गज़ब का आइटम है, बुल्लेट नान. इसे दाल बे-आब या नवाबी नल्ली निहारी के साथ परोसा जाता है 

अब बताओ खाना चाहोगे?  

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका