Dark Circles से परेशान पुरुषों के काम आ सकती हैं ये 5 टिप्स, सबकी सब देसी हैं

J P Gupta

Dark Circles Reducing Tips: हमारे शरीर की तरह ही हमारी आंखें भी थकती हैं और उन्हें भी तनाव महसूस होता है. बहुत देर तक लैपटॉप या फिर मोबाइल की स्क्रीन को देखना, कम नींद लेना, अधिक समय तक पढ़ना और अधिक ड्राइविंग करना आदि इसके कारण हो सकते हैं. फिर आंखों के नीचे पड़ जाते हैं काले धब्बे यानी कि डार्क सर्कल.

क्यों होते हैं डार्क सर्कल (Causes Of Dark Circles)

webeyeclinic

त्वचा विशेषज्ञों के मुताबिक, आंखों के आस-पास की त्वचा बहुत ही नाजुक होती है इसलिए थकान की वजह से वहां डार्क सर्कल और उम्र बढ़ने के लक्षण दिखाई देने लगते हैं. आंखों के नीचे काले धब्बे होने के और भी कई कारण हो सकते हैं.

beautyuncovered

डार्क सर्कल यानी आंखों के नीचे होने वाले काले धब्बों की समस्या से आजकल बहुत से लोग परेशान रहते हैं. भले ही ये आपकी हेल्थ को सीधे तौर पर न प्रभावित करता हो, लेकिन इससे आपके लुक पर बुरा असर पड़ता है. चलिए आज जानते हैं कुछ आसान टिप्स जिनकी मदद से आप डार्क सर्कल्स को दूर भगा सकते हैं.

कैसे भगाएं डार्क सर्कल्स को (How Can You Get Rid Of Dark Circles)

1. हथेली (Palm)

haribhoomi

अपनी हथेलियों को रगड़ें और गर्म हो जाने पर उन्हें आंखों के ऊपर ढक दें. इससे ब्लड सर्कुलेशन सही होगा और आंखों को नई ऊर्जा मिलेगी. 

2. 20:1 का नियम (Rule of 20:1)

HealthCentral

कंप्यूटर या मोबाइल की स्क्रीन को 20 मिनट तक देखने के बाद 1 मिनट का अंतराल लें. इस एक मिनट में आपको स्क्रीन से दूर देखना है. ये काफ़ी हेल्पफ़ुल है. 

3. बादाम का तेल (Almond Oil)

medium

बादाम का तेल डार्क सर्कल वाली जगह पर लगाने से वो कम होते हैं. इससे आंखों की सूजन भी कम हो जाती है. इसमें विटामिन E और K होता है जो आपकी आंखों के नीचे कि स्किन को बिना किसी जलन के चिकना रखता है.

4. पलकें झपकाएं (Blinking)

foreyes

पलकें झपकाने से भी आंखों को राहत मिलती है. स्क्रीन को 20 मिनट तक देखते रहने के बाद आंखों को आराम देते हुए बाहर की ओर देखें और पलकें झपकाएं. इससे आंखों को ऑक्सीजन मिलती है. 

5. अच्छी नींद लें (Good Sleep)

epworthsleepcentre

ये सारी टिप्स तभी काम करेंगी अगर आप पूरी नींद लेते हैं. अगर आप समय पर सो और जाग नहीं रहें हैं तो ये टिप्स किसी काम की नहीं हैं. इसलिए पर्याप्त नींद लेना बहुत ज़रूरी है.

ये टिप्स योगा टीचर स्मृति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. आप बेहतर रिजल्ट के लिए किसी आंख विशेषज्ञ से मिल सकते हैं. 

अगर आपको ऐसी समस्या है तो आज से ही इनपर अमल करना शुरू कर दो.

आपको ये भी पसंद आएगा
बढ़ती उम्र में स्किन प्रॉब्लम्स से हैं परेशान तो ये 10 Skin Care Products हैं उस परेशानी का समाधान
Men’s Suit Wearing Rules: सूट पहनकर दिखना चाहते हैं झक्कास, तो ये 20 रूल्स हमेशा याद रखें
Snoring Remedies: खर्राटे की समस्या हो सकती है छूमंतर, आज़माकर देखिए ये 10 घरेलू उपाय
क्या आपके भी होंठ हो रहे हैं काले, जानिए इन्हें ठीक करने के घरेलू उपचार
इत्र, परफ़्यूम और डियो में क्या है अंतर, समझिए ताकि आप इनका सही तरीके से यूज़ कर पाएं
देशभर में तेज़ी से फैल रहा H3N2 Influenza Virus क्या है और जानिए इससे कैसे बचा जा सकता है