एक फ़ोटोग्राफ़र की मौत के सालों बाद मिली 70s-80s की हज़ारों तस्वीरें जो आज तक किसी ने नहीं देखीं

Pratyush

कहते हैं कि एक कलाकार कभी नहीं मरता, उसकी कला उसे हमेशा ज़िन्दा रखती है. पर रूस की एक फ़ोटोग्राफ़र थीं, जो अपनी तस्वीरों की वजह से 18 साल बाद ज़िन्दा हो गईं. इस फ़ोटोग्राफ़र को जीते जी इतनी पहचान शायद नहीं मिली, जितनी अब मिल रही है. सेंट पीटर्सबर्ग की रहने वाली Asya Ivashintsova-Melkumyan ने जब अपनी मृतक मां ‘Masha Ivashintsova’ का पुराना सामान खंगाला, तो उन्हें कैमरे के निगेटिव्ज़ में कैद 60 से 80 के दशक की हक़ीकत मिली. करीब तीस हज़ार निगेटिव्ज़ में सोवियत संघ की हर रोज़ की ज़िन्दगी कैद थी. Masha ने ये तस्वीरें कभी किसी को नहीं दिखाई, यहां तक की अपने परिवार वालों को भी नहीं.

b’Masha Ivashintsova’

ये हैं Masha की बेहतरीन फ़ोटोग्राफ़ी के कुछ नमूने.

1. 1978 में Asya और उसकी डॉगी.

2. 1979 में सोवियत संघ के Vologda में जुड़वा लड़कियां.

3. लाइट और पैटर्न का बेहतरीन इस्तेमाल.

4. मॉस्को में Masha के पति Melvar Melkumyan.

5. 1977 में लेनिनग्राद.

6. 1978 में जोसेफ़ स्टालिन की टूटी मूर्ती.

7. Asya की डॉगी मारटा.

8. 1976 में मॉस्को में Melvar Melkumyan और उनकी बेटी Asya.

9. 1976 में सेंट पीटर्सबर्ग की एक स्ट्रीट पोर्ट्रेट.

10. 1977 की एक बेहतरीन कंपोज़िशन.

11. लाइट का ख़ूबसूरत इस्तेमाल.

12. 1979 में Neva नदी के किनारे का नज़ारा.

13. लेनिनग्राद का एक कौस्मोनॉट थीम पार्क.

14. ये उस वक़्त का कैंडिड था.

15. ये तस्वीर उस ज़माने की Annabelle जैसी क्यों लग रही है?

16. शायद ये डॉगी भालू बनना चाहता था!

17. 1974 में Masha अपने प्रेमी Boris Smelov के साथ.

18. ये तस्वीर काफ़ी कुछ कह रही है.

19. 1979 में Novolukoml, Byelorussian Ssr में Masha का प्रेमी Viktor Krivulin.

20. 1988 में मॉस्को की बाज़ार में बैठे स्केच आर्टिस्ट्स.

21. 1994 का सेंट पीटर्सबर्ग.

22. 1975 में Nevsky Prospekt.

23. 1978 के क्रिस्मस को काफ़ी ख़ूबसूरती से कैद किया है.

24. 1979 में लेनिनग्राद में रेलयात्रा.

25. Masha के दोस्त की एक बेहतरीन पोर्ट्रेट.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका