Opinion: Dear करेला, चाहे कितने भी Memes के Topic बन जाओ, मैं फिर भी तुमको चाहूंगी!

Sanchita Pathak

हेडलाइन देखकर आर्टिकल खोलने वालों का तहे दिल से धन्यवाद, अब खोल ही लिया है तो अंत तक नज़रें फेर लो… उसके Message का इंतज़ार थोड़ी देर बाद कर लेना.


तो आज कुछ लिखने के लिए दिमाग़ के घोड़े, हाथी, डायनासॉर दौड़ा रहे थे पर कुछ मिल ही नहीं रहा था. गालियों के अलावा कुछ कन्टेंट भी दे दिया करो यार, ऊपरवाला पुण्य ही देगा!  

हां तो कुछ नहीं मिल रहा था. आदतन फ़ोन उठाया ही था कि मेरे बहुत ही अज़ीज़ दोस्त का टेक्स्ट आया, ‘BC कुकवा आज फिर करेला बनाकर गया है, आज बताएंगे उसको!’ मैंने रिप्लाई कर दिया ‘अरे भैया, गरियाओ मत, बिरयानी मंगा लो, वैसे भी नवरात्रि में तड़पोगे चिकन को.’ 

फ़ोन साइड रखा और स्मृति समुद्र में गोते लगाने लगे. मम्मी करेला बहुत सही बनाती थीं, भक्क… मम्मी सबकुछ सही बनाती थी. आंटी सिर्फ़ तेल भर देती हैं करेले में.


क्योंकि हम ठहरे बंगाली तो दिमाग़ में शुक्तो की छवि आई और जीभ पर पानी जम गया…  

Instructables

दुनियावाले शायद एकबार को टिंडे खा भी लें पर करेला उनको फूटी आंख नहीं सुहाता. खाते भी हैं तो कई टोटके अपनाने के बाद, जैसे नमक के पानी में रखना आदि! 

Wiffle Gif

करेले को उबालकर उसका पानी किसी भी कोल्ड ड्रिंक से ज़्यादा पौष्टिक है और ये हम रामदेव का मार्केटिंग मैनेजर होने के नाते नहीं कह रहे हैं. उबले हुए करेले में नमक, सरसों का तेल हरी मिर्च डालकर उसका चोखा और चावल मिल जाए तो उसके बाद हम चैन से मर जाएं!


चावल के आटे वाला करेले का पकौड़ा और करेला का भरवा तो स्वर्ग की सीढ़ी है ब्रो!  

जब कोई करेले में आलू मिलाता है न तब वो होता है नाक़ाबिल-ए-बर्दाशत 

हम कतई अपनी पसंद आप पर नहीं थोप रहे हैं हम तो बस इत्ती सी बात कह रहे हैं कि हमारे अज़ीज़ करेले को ट्रोल करना छोड़ दो. वैसे भी अगर डॉक्टर ने कागज़ पर लिख दिया तब तो खाना ही पड़ेगा. लिवर साफ़ करना हो या पिंपल को दफ़न करना हो, महंगे-महंगे क्रीम और दवाईयों से बेटर ऑपशन है करेला. 

मम्मी जी का शुक्रिया जो करेले से भी नफ़रत नहीं होने दी! 

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं