हिन्दी फ़िल्म ‘कल हो या ना हो’ में दीपेश भट्ट के ‘रामदयाल’ वाले रोल को देखकर हम लोगों के दिमाग में एक “चूसा हुआ आम” का ख़्याल आता है. लेकिन, ये ख़्याल अब अपने दिमाग से हटा लीजिए, क्योंकि अब वो एक पहलवान हो गया है. उन्होंने अपनी बॉडी को काफ़ी मजबूत बना लिया जिसे देखकर बॉलीवुड के कई दिग्गज़ भी सोच में पड़ गए हैं. आइए आपको मिलवाते हैं दीपेश भट्ट के नए अवतार से.