महाराष्ट्र का पुणे शहर जितना ख़ूबसूरत है उतना ही लज़ीज़ यहां का स्ट्रीट फ़ूड भी है. पुणे आज से नहीं बल्कि ब्रिटिश राज से ही अपने स्ट्रीट फ़ूड के लिए देशभर में प्रसिद्ध है. अगर आप भी पुणे में कम बजट में लज़ीज़ स्ट्रीट फ़ूड ढूंढ रहे हैं तो ये लिस्ट आप ही के लिए है.
आइये जानते हैं पुणे में कहां-कहां लाजवाब स्ट्रीट फ़ूड मिलता है?
1. चिकन समोसा
ईस्ट स्ट्रीट और एमजी रोड के बीच ‘अक्थर समोसा स्टॉल’ लाजवाब चिकन समोसा देता है जिसकी क़ीमत मात्र 20 रुपये है.
2. केक/पेस्ट्री
पुणे की अनुध रोड स्थित स्पाइसर कॉलेज के पास ‘बेकरी और कन्फेक्शनरी’ चॉकलेट सॉस और नारियल की कोटिंग वाले ‘स्पंज केक’ केलिए मशहूर है. इसकी क़ीमत मात्र 20 रुपये है.
3. दाबेली
महाराष्ट्र में दाबेली काफ़ी मशहूर है. पुणे के पिंपरी में नताशा आई क्लिनिक के पास स्थित ‘दिलख़ुश दाबेली’ शहर में काफ़ी मशहूर है. इसकी क़ीमत मात्र 20 रुपये है.
4. वड़ा पाव
पुणे के कैंप इलाक़े के बूटी स्ट्रीट में स्थित ‘जेजे गार्डन’ शहर का सबसे पुराना और प्रसिद्ध ‘वड़ा पाव’ स्टॉल है. मात्र 17 रुपये में मिलने वाला ये वड़ा पाव खाकर दिल ख़ुश जाएगा.
5. पानीपुरी
पुणे के विमान नगर में गणेश मंदिर के पास रिद्धि एन्क्लेव स्थित ‘रेनबो पानीपुरी’ कच्ची कैरी, हींग स्विंग, लाजवाब लहसुनी, जलजीरा, हज़मा हजम, मुखस्वाद पुदीना और इमली चटपटा कुल 7 प्रकार के पानी का फ़्लेवर देता है. एक प्लेट की क़ीमत मात्र 30 रुपये.
6. साबूदाना वड़ा
पुणे के जेएम रोड स्थित जांगली महाराज मंदिर के सामने, केनशा मोबाइल शॉप के बगल में ‘हिंदवी स्वराज साबूदाना वड़ेवाला’ काफ़ी मशहूर है. यहां पर साबूदाना वड़े, खीरे का रायता और थेका चटनी के साथ मज़े मै खाएं. एक प्लेट की क़ीमत मात्र 30 रुपये.
7. नोलेन गुड़ रसगुल्ला
पुणे के सालुंके विहार रोड स्थित केदारी नगर, ऑक्सफ़ोर्ड विलेज के पास ‘कलकत्ता स्वीट्स’ पर मिलने वाले ये मुलायम रसगुल्ले किसी का भी दिल पिघला देंगे. एक रसगुल्ले की क़ीमत 7 से 14 रुपये के बीच है.
8. दाल पकवान
पुणे की जेएन रोड स्थित मालाश्री रेस्टोरेंट के पास ‘मांगले की दुकान’ ज़बरदस्त दाल पकवान मशहूर है. मांगले की दुकान पर आपको 30 रुपये प्रति प्लेट में आराम से दाल, चटनी और करारे पकवान मिल जायेंगे.
9. कचोरी
पुणे के शेगांव कचोरी सेंटर, गणपत उधव चौक, बनेर स्थित ‘शेगांव कचोरी सेंटर’ शहर की पहली दुकान है जहां आपको शेगांव स्टाइल में कचोरी खाने को मिलेंगी. ये कचोरी फूली हुई नहीं होती है और अंदर तीखे मसाले से भरी हुई होती है. 1 प्लेट की क़ीमत 15 रुपये.
10. एल्मंड मैकरॉन
पुणे के कैंप इलाक़े पाश्चर बेकरी, महात्मा गांधी रोड, बॉम्बे स्टोर के सामने स्थित पुणे की सबसे पुरानी बेकरियों में से एक ‘Pasteur Bakery’ में टेस्टी मैकरॉनस बनाती है. केवल 15 रुपये पीस में मिलने वाले एल्मंड मैकरॉन तो आपको ज़रूर खाने चाहिए.
Source : Whatshot