इधर धोनी अपनी पत्नी साक्षी धोनी की हील्स पहनने में मदद कर रहे थे, उधर हम Stumped हो गए!

Sanchita Pathak

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान, महेंद्र सिंह धोनी उर्फ़ कैप्टन कूल अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. ऑन फ़ील्ड हो या ऑफ़ फ़ील्ड, माही की सादगी सभी को भाती है.

क्रिकेट की ही तरह ही इंस्टाग्राम पर भी उनके और उनकी बेटी ज़ीवा के लाखों फ़ैन्स हैं

अपनी बेटी के साथ मस्ती करते हुए धोनी की वीडियोज़ काफ़ी पसंद की जाती हैं. आजकल धोनी की एक और इंस्टा फ़ोटो काफ़ी शेयर की जा है.

ये फ़ोटो इंस्टाग्राम पर उनकी पत्नी साक्षी धोनी ने शेयर की है.

तस्वीर में धोनी साक्षी की हील्स पहनने में सहायता कर रहे हैं. धोनी के इस Gesture की Fans ने काफ़ी सराहना की है:

फ़िल्हाल धोनी क्रिकेट से ब्रेक ले रहे हैं और अपने परिवार के साथ वक़्त बिता रहे हैं. ज़ीवा के साथ मस्ती का ये वीडियो उन्होंने शेयर किया था:

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका