जानिए दुनिया की सबसे छोटी हवाई यात्रा के बारे में जो सिर्फ़ 53 सेकंड में पहुंचती है डेस्टिनेशन तक

Kratika Nigam

Worlds Shortest Flight: भारत देश में लोग सबसे ज़्यादा ट्रेन का सफ़र करते हैं क्योंकि ट्रेन सबके बजट में आती है, लेकिन फ़्लाइट का सफ़र गिने-चुने लोग ही करते हैं. फ़्लाइट से हम ज़्याद दूरी को कम समय में तय कर पाते हैं, लेकिन कुछ फ़्लाइट रूट ऐसे हैं, जो बहुत लंबा समय लेते हैं क्योंकि उनकी दूरी बहुत होती है. भारत से अगर UK या US जाएं तो लंबा समय लगता है. इसके अलावा, दिल्ली से मुंबई और दिल्ली से बेंगलुरू या दिल्ली से लखनऊ जाने में 2 से ढाई घंटे लगते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं एक फ़्लाइट इतनी छोटी है कि उसमें मात्र 53 सेकेंड लगते हैं और यात्री अपने गंतव्य पर पहुंच जाते हैं.

Image Source: guim

चलिए, इस सबसे छोटी फ़्लाइट (Worlds Shortest Flight) के बारे में जानते हैं.

ये भी पढ़ें: ट्रेन से सफ़र करने वालों, क्या जानते हो दिन के मुक़ाबले रात में ट्रेन हाई स्पीड से क्यों भागती हैं?

Guinness World Records की रिपोर्ट के अनुसार,

दुनिया की सबसे छोटी अनुसूचित एयरलाइन सेवा है, जो केवल 1.7 मील (2.7 किलोमीटर) की दूरी तय करती है. इस दूरी को तय करने में केवल 53 सेकंड लगते हैं, जो स्कॉटलैंड के दो टापुओं (Island) वेस्ट्रे और पापा वेस्ट्रे के बीच उड़ान भरती है. दरअसल, इन दोनों टापुओं के बीच कोई पुल नहीं है और समंदर इतना पथरीला है कि उसमें नाव चलाना संभव नहीं है इसलिए इन टापुओं पर जाने के लिए 53 सेकेंड की ये उड़ान भरी जाती है. इसमें एक समय में 8 ही व्यक्ति ट्रैवल कर सकते हैं. ये फ़्लाइट द्वारा Loganair ऑपरेट की जाती है, जो पिछले क़रीब 50 सालों से यहां सर्विस दे रही है.

Image Source: frequentmiler

दुनिया की सबसे छोटी फ़्लाइट में उड़ान भरने के लिए मात्र 14 पाउंड लगते हैं, जो भारतीय रुपयों में 1,815 रुपये के क़रीब होते हैं. इसमें भी सरकार वेस्ट्रे और पापा वेस्ट्रे (Westray to Papa Westray Flight) में रहने वाले लोगों को सब्सिडी देती है, जिससे इनका किराया कम हो जाता है. दोनों टापुओं की जनसंख्या मिलाकर 690 लोग रहते हैं, जिसमें वेस्ट्रे में 600 लोग और पापा वेस्ट्रे में 90 लोग.

Image Source: cnn

ये भी पढ़ें: नेपाल प्लेन क्रैश का फ़ेसबुक लाइव वीडियो वायरल, जानिए क्या हवा में मिलता है इंटरनेट?

यहां के लोगों की आजीविका का साधन टूरिज़्म है, इसलिए यहां पर जितने भी लोग दुनिया की सबसे छोटी फ़्लाइट में उड़ान भरने आते हैं वो इनके रहन-सहन के लिए बेहतर होता है.

Image Source: wikimedia

आपको बता दें, गर्मियों के मौसम में Westray में टूरिस्ट ज़्यादा आते हैं फिर टूरिस्ट यहां से पापा वेस्ट्रे आईलैंड के लिए जाते हैं. इसके अलावा, वेस्ट्रे से Orkney की राजधानी किर्कवॉल भी जाते हैं, जिसमें 15 मिनट लगते हैं.

Image Source: bbci

Papa Westray को पापा के नाम से जाना जाता है, जो Orkney Islands का 9वां सबसे बड़ा द्वीप है. यहां टूरिस्ट प्रकृति और समुद्र तट पर समय बिताने के लिए आते हैं. बर्डवॉचिंग के लिए भी ये जगह अच्छा विकल्प है.

आपको ये भी पसंद आएगा
पूर्णा सांथरी: आंखों की रोशनी खोने के बावजूद नहीं मानी हार, IAS बनकर किया मां-बाप का नाम रौशन
बचपन में जिन पेन्सिल की ब्रांड नटराज और अप्सरा को यूज़ करते थे, क्या जानते हो वो सेम कंपनी है?
बस ड्राइवर की बेटी उड़ाएगी एयरफ़ोर्स का जहाज, पाई ऑल इंडिया में दूसरी रैंक, पढ़िए सक्सेस स्टोरी
पहचान कौन? बॉलीवुड का डायरेक्टर जिसके नाम नहीं है एक भी फ्लॉप फ़िल्म, संजय दत्त को बनाया सुपरस्टार
दिल्ली मेट्रो में महिलाओं ने किया कीर्तन, Viral वीडियो देख लोग बोले- ‘लड़ाई-झगड़े से बेहतर है’
कोलकाता में मौजूद British Era के Pice Hotels, जहां आज भी मिलता है 3 रुपये में भरपेट भोजन