दाल बाफ़ला और दाल बाटी में क्या अंतर है जानते हैं आप?

J P Gupta

मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र की शान है दाल बाफ़ला. मालवा के दाल बाफ़ला के दीवाने देश-विदेश तक में मौजूद हैं. लेकिन अक़सर लोग इसे राजस्थान की फ़ेमस डिश दाल बाटी समझने की ग़लती समझ लेते हैं. लोगों के इसी कन्फ़्यूज़न को दूर करेंगे आज हम और आपको बातएंगे कि दाल बाफ़ला और दाल बाटी में क्या फ़र्क है.

दाल बाटी चूरमा राजस्थानी पकवान है, जिसकी खोज 8वीं सदी में मेवाड़ साम्राज्य में हुई थी. जबकि दाल बाफ़ला इस राजस्थानी पकवान से निकला उसका एमपी वर्ज़न है. इसे पहली बार मुग़ल काल में रानी जोधाबाई के ज़माने में बनाया गया था.

दोनों में अंतर क्या है?

myginger

दोनों को बनाने का तरीका ही है जो इन्हें एक दूसरे से अलग बनाता है. बाटी को कंडों यानी उपलों में सेंका जाता है और बाफ़ले को सबसे पहले उबाला जाता है फिर सेका जाता है. दोनों के लिए दाल भी अलग-अलग बनती है. बाटी के लिए पंचमेर दाल, तो वहीं बाफ़ले के लिए तुअर दाल बनाई जाती है.

ndtv

सेकने के बाद बाफ़ले को घी में तला जाता है. अगर तला नहीं जाता तो फिर इनमें इतना घी डाला जाता है कि दबाने पर घी टपकने लगता है. जबकि बाटी को सेकने के बाद ऊपर से हल्का घी डाला जाता है.

missandmrsjoshi

दाल बाफ़ले की थाली में आलू की सब्ज़ी, लहसुन मिर्च की चटनी, धनिए की चटनी, लड्डू और छाछ परोसी जाती है. इसे खाने के बाद प्यास लगती है. इसलिए दाल बाफ़ला खाकर कई गिलास पानी पी जाते हैं और फिर उन्हें तगड़ी नींद भी आती है.

वहीं दाल बाटी चूरमा की थाली में पंचमेर दाल, बाटी (जिनपर घी ऊपर से डला हुआ होता है) और चूरमा परोसा जाता है. 

pulses

इंदौर के लोग कहीं भी घूमने जाते हैं तो दाल बाफ़ाला ही बनवाते हैं. मालवा की पहचान बन चुकी दाल बाफ़ला यहां कि शादियों और पार्टियों का भी हिस्सा है. 

आपको तो दाल बाटी चूरमा और दाल बाफ़ला में अंतर पता चल गया. अब इसे अपने दोस्तों से भी शेयर कर दो.

Lifestyle से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका