आगरा में एक नहीं बल्कि 2 ताजमहल हैं, एक की जानकारी तो होगी क्या दूसरे के बारे में जानते हैं आप?

Akanksha Tiwari

शाहजहां के प्यार की निशानी ‘ताजमहल’ के बारे में दुनिया जानती हैं, लेकिन ‘लाल ताजमहल’ का नाम शायद ही किसी ने सुना हो? आप लोगों को जानकर हैरानी होगी कि आगरा में एक नहीं, बल्कि दो ताज महल हैं. पहला वो जिसे शाहजहां ने मुमताज की याद में बनवाया, दूसरा वो जिसे एक एक ब्रिटिश महिला ने अपने पति कर्नल जॉन विलियम हैसिंग की याद में बनवाया था.

britannica

जॉन विलियम हैसिंग के ‘मक़बरे’ को ही ‘लाल ताजमहल’ के नाम से जाना जाता है. इसका निर्माण हैसिंग की पत्नी ने अपने पति की याद में कराया था. दोनों ही ताजमहल के बीच अगर कुछ कॉमन है, तो वो है मोहब्बत है. दोनों ही ताजमहल मोहब्बत की अटूट कहानी बयां करते हैं. कहा जाता है कि हैसिंग डच मूल के मामूली सिपाही थे, जो कि 1965 में लंका पहुंचे थे और कैंडी युद्ध का हिस्सा बने. इसके बाद उन्हें निज़ाम हैदराबाद की सेना में भी शामिल कर लिया गया था. वहीं 1799 में उन्हें ‘आगरा क़िला’ की देखभाल के लिये सेनापति नियुक्त किया गया था. उस दौरान आगरा में मराठों का अधिकार हुआ करता था.

patrika

कहते हैं कि, एक बार हैसिंग अपनी पत्नी के साथ ताज का दीदार कर रहे थे और वो इसकी ख़ूबसूरती से काफ़ी प्रभावित हुए. इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मिल कर वादा किया कि दोनों में से जो पहले दुनिया से चला जायेगा, उसकी याद में ताजमहल जैसी इमारत बनवायेगा. चूंकि, हैसिंग एक मामूली से सिपाही थे, इसलिये उनकी पत्नी सफ़ेद संगरमर सा ताजमहल नहीं बना सकती थी, पर उन्होंने अपने पति की इच्छा पूरी करने के लिये बच्चों के साथ मिलकर लाल पत्थरों से ताजमहल जैसी इमारत बनवा डाली.

architecturaldigest

इसके बाद उन्होंने सम्मान के साथ कर्नल हैसिंग को दफ़नाया और उनकी इच्छा पूरी की. ‘लाल ताजमहल’ शहर के दीवानी चौहारे स्थित रोमन कैथलिक कब्रिस्तान के अंदर बना हुआ है. ASI इसकी देखभाल करता है और यहां बिना टिकट घूमा जा सकता है.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका