जब 15 मिनट में कार में फ़्राई हो जाता है अंडा, तो सोचो कुत्ते का क्या होता होगा हाल?

Subhash

आपने लोगों को अलग-अलग प्रकार से कुकिंग करते हुए तो देखा होगा, लेकिन क्या आपने किसी को कार की सीट में अंडा फ़्राई करते हुए देखा है? इंटरनेट पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें एक शख़्स अपनी कार की सीट पर एक फ़्राइपैन में अंडा तोड़ कर, कार को पार्किंग में खड़ी कर देता है. 15 मिनट बाद वापस आने पर अंडा फ़्राई हो जाता है. ये प्रयोग उन लोगों के लिए किया, जो अपने कुत्तों को कार में छोड़ कर गाड़ी पार्किंग में खड़ी कर देते हैं.

जानवरों के साथ नैतिक व्यवहार का समर्थन करने वाले लोगों की संस्था PETA (People for the Ethical Treatment of Animals) के अनुसार, हर साल पार्किंग में खड़ी कार में बंद होने पर कुत्तों को काफ़ी परेशानी होती है और कई की तो मौत भी हो जाती है. पेटा के अनुसार, पार्किंग में खड़ी कार में कुत्तों को रखना काफ़ी ख़तरनाक होता है.

एक सामान्य दिन का तापमान जब 78 डिग्री तक हो, तो पार्किंग में खड़ी कार के अंदर का तापमान कुछ ही मिनटों में 100 से 120 डिग्री तक पहुंच जाता है. जैसे- बाहर का तापमान जब 90 डिग्री होता है, तो कार के अंदर का तापमान बहुत जल्दी 160 डिग्री तक पहुंच जाता है.

कुत्तों के लिए गर्मी से लड़ना बेहद कठिन होता है, क्योंकि कुत्तों के शरीर में रोम छिद्र नहीं होते है. वो जीभ बाहर निकाल कर हांफ़ते हुए अपने शरीर को ठंडा करते हैं. ऐसे में केवल 15 मिनट की गर्मी में Brain Damage और Heatstroke के कारण कुत्तों की मौत हो जाती है.

सिर्फ़ इतना ही नहीं PETA ने ये भी बताया कि जिस प्रकार गर्म फ़ुटपाथ पर चलने से इंसानों के पांव जलते हैं, उसी प्रकार गर्म फ़ुटपाथ कुत्तों के लिए भी काफ़ी परेशानी भरा होता है.

क्या होता है जब गर्मी के दिनों में पार्किंग में खड़ी कार में अंडा छोड़ देते हैं?

Cantspellhealthcarewithoutthc

10 मिनट में अंदर का तापमान बढ़कर पहुंच जाता है 160 डिग्री तक.

Cantspellhealthcarewithoutthc

अचानक से तापमान के बढ़ने से Brain Damage के कारण हो सकती है मौत.

Cantspellhealthcarewithoutthc

हर साल पार्किंग में खड़ी कार में बंद कई कुत्तों की जान चली जाती है.

Cantspellhealthcarewithoutthc

अगर आप अपने कुत्ते को गर्म फ़्राईपैन से बचाना चाह रहे हैं, तो उन्हें गर्म फ़ुटपाथ से भी रखें दूर.

Flickr

कुत्तों के लिए गर्मी से लड़ना काफ़ी कठिन होता है, इसलिए पार्किंग में खड़ी कार कुत्तों के लिए होती है ख़तरनाक.

Holidogtimes

जीभ बाहर निकालकर हांफ़ते हुए ख़ुद को ठंडा रखते हैं कुत्ते.

Reddit

गर्म फ़ुटपाथ पर चलना सिर्फ़ आपके लिए नहीं आपके कुत्ते के लिए भी मुश्किलों भरा.

Onegreenplanet

अब जब भी आप अपने कुत्ते के साथ बाहर निकलें, तो न ही उसे कार में छोड़कर जाएं और न ही उसे गर्म फ़ुटपाथ पर चलवाएं.

Article Source- Boredpanda

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका