Copper Mugs में Cocktail पीना सेहत के लिए है हानिकारक, तो अगली बार Bar में ज़रा ध्यान से!

Sanchita Pathak

2017 में पीने वालों के लिए एक नए तरह का ट्रेंड चल पड़ा है. बहुत से Bar Copper Mugs में Cocktails सर्व करने लगे हैं.

Copper Mugs में सबसे ज़्यादा Moscow Mule सर्व किया जा रहा है. देखने में बेहद ख़ूबसूरत इन Mugs में Alcohol या Cocktail पीने से आपको Food Poisoning हो सकती है और यही नहीं, आपकी जान भी जा सकती है. तांबे के लोटे का पानी पीना फायदेमंद होता है, पर उसमें दारू पीना जानलेवा है.

The Food and Drug Administration के अनुसार, जिन खाने-पीने की चीज़ों का pH Level 6 से कम है, उन्हें तांबे के बर्तनों में कभी नहीं खाना चाहिए. Moscow Mule जैसे अन्य कई Cocktails का pH लेवल 6 से कम होता है. इस कारण US के कई राज्यों ने Copper Mugs से होने वाले नुकसान से जनता को आगाह करना शुरू कर दिया है.

अगर आप Copper Mugs में अपने Cocktails का लुत्फ़ उठाना ही चाहते हैं, तो ऐसे Mugs में ड्रिंक करें, जिन पर Nickel या स्टील की Coating हो. इससे Food Poisoning का ख़तरा नहीं रहेगा और क्लासी तांबे के Mugs में आप ड्रिंक्स का मज़ा ले सकते हैं.

Source: Scoop Whoop

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका