दुबई के इस अरबपति टीनेजर के पास हैं करोड़ों के जूतों का कलेक्शन और Celebs के साथ कनेक्शन

Vishu

दुनिया में अमीरी और गरीबी की भयंकर खाई है. यहां करोड़ों लोगों को दो वक्त की रोटी जुटाने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ता है. वहीं इसी दुनिया में ऐसे भी लोग हैं जिनकी लाइफ़ शान-ओ-शौकत की प्रतीक हैं. किसी भी साधारण इंसान के लिए इनकी ज़िंदगी जीना किसी सपने से कम नहीं होता.

ऐसे ही एक शख़्स हैं राशेद सैफ़ बेल्हासा. दुबई के इस बच्चे ने महज 15 साल की उम्र में जूतों के नए कलेक्शन को बाजार में उतारा है. राशेद सैफ़ बेल्हासा दुबई के कंस्ट्रक्शन बिजनेसमैन सैफ़ अहमद बेल्हासा का बेटा है और पिछले कुछ समय से अपनी हैरतअंगेज़ लाइफ़स्टाइल की बदौलत सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

राशेद ने यूट्यूब पर एक क्लिप शेयर की है, जिसमें बहुत महंगे जूतों के साथ नज़र आ रहा है. जूतों और स्नीकर्स को लेकर राशेद का ये शौक ज़्यादा पुराना नहीं है. 2015 में मशहूर सिंगर Kanye West के डिज़ाइनर शूज़ को देखकर ही उनका ये शौक परवान चढ़ा था और उसके बाद से वे अपने शूज़ और स्निकर्स का एक बड़ा कलेक्शन खड़ा कर चुका है. राशेद के इस कलेक्शन की कीमत 1 मिलियन डॉलर आंकी जा रही है.

राशेद ने पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर सनसनी मचाई हुई है. उनके इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हज़ारों चाहने वाले हैं. शाहरुख, सलमान जैसे बॉलीवुड के दिग्गजों से लेकर मेसी और रोनाल्डो जैसे फ़ुटबॉल के बड़े सितारे भी राशेद से मिल चुके हैं. राशेद का कहना है कि ज़्यादातर सेलेब्स उसके फ़ार्म पर समय बिताते हैं और उसके पालतू चीतों से मिलना चाहते हैं.

Newskarnataka

लेकिन कई बार अपने शेड्यूल के चलते राशेद के पास इन बड़े सितारों से मिलने का समय नहीं होता है और बेशुमार दौलत का धनी राशेद, अपनी लाइफ़ में संतुलन बिठाने के भरसक प्रयास करता है. 

Source: The Sun

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका