ये हैं दुनिया के 8 सबसे ख़तरनाक नशे जिनकी लत एक बार लग गई तो छुड़ाना मुश्किल होता है

Akanksha Tiwari

इन दिनों नशा उच्च वर्ग के लोगों का स्टेटस सिंबल (Status Symbol) बन चुका है. इसलिये आजकल के युवा (Youth) धीरे-धीरे शौक़िया तौर पर नशे की लत के आदी होते जा रहे हैं. वो भी बिना ये जाने-समझे कि नशा लोगों को शारीरिक और मानसिक रूप से तोड़ देता है. एक बार को इंसान की शराब और सिगरेट की लत छुड़वाई जा सकती है. पर कुछ ख़तरनाक नशे ऐसे भी हैं, जिनकी आदत पड़ी तो छूटना बेहद मुश्किल है.

आइये जानते हैं कि आजकल कैसे-कैसे ख़तरनाक ड्रग्स (Drugs) चलन में हैं, जिनके युवा आदी होकर अपनी ज़िंदगी बर्बाद कर रहे हैं.  

ये भी पढ़ें: कौन हैं NCB के सिंघम समीर वानखेड़े, जो ड्रग्स केस में बॉलीवुड स्टार्स को दिखा चुके हैं दिन में तारे? 

1. हेरोइन 

हेरोइन (Heroin) को Queen of Drugs भी कहा जाता है. हेरोइन किसी सफ़ेद पाउडर जैसी दिखती है, जिसका सेवन नाक या मुंह के ज़रिये करते हैं. हेरोइन सबसे ज़्यादा ख़तरनाक ड्रग्स में से एक है, जिसके सेवन से मानसिक और शारीरिक दिक्कतें होती है. एक बार जिसे इसकी आदत लग गई, फिर छुटानी काफ़ी मुश्किल हो जाती है.

patrika

2. कोकीन  

कोकीन (Cocaine) का सेवन भी शरीर के लिये बेहद हानिकारक होता है. ये सीधे इंसान के दिमाग़ पर अटैक करती है, जिससे उसकी याददाश्त कमज़ोर होने लगती है. कोकीन के आदी लोगों को इससे दूर रहना पाना काफ़ी मुश्किल होता है.  

dukehealth

3. गांजा 

ग्रास (Grass), कैनाबिस (Cannabis) और वीड (Weed) गांजे के ही प्रकार होते हैं. जो भी शख़्स लंबे समय तक इसका प्रयोग करता है, उसे अवसाद और लंग्स की बीमारी घेर लेती है. 

thehansindia

4. एलएसडी 

जो लोग LSD (Lysergic acid diethylamide) नाम पहली बार सुन रहे हैं उन्हें बता दें कि इसे साइकेडेलिक (Psychedelic) ड्रग कहा जाता है. कुछ लोग इसका सेवन इंजेक्शन के ज़रिये करते हैं और कुछ मुंह के ज़रिये, जिसका नशा लगभग 12 घंटे तक रहता है. इस ड्रग की लत दिमाग़ पर बुरा असर डालती है.  

ctvnews

5. स्पीड बॉल 

Speedball कोकीन और हेरोइन का कॉम्बिनेशन है, जो बेहद ख़तनाक़ माना जाता है. अगर कोई इंसान इसकी ओवरडोज़ ले ले, तो उसकी जान को भी ख़तरा हो सकता है.

6. एमडीएमए

ये गोलियों रूप में आती है, जिसे Half Psychedelic माना जाता है. इसके अत्याधिक सेवन से सेरोटोनिन सिस्टम बिगड़ता है, जिससे हताशा और बेचैनी बढ़ जाती है.  

assettype

7. केटामाइन 

केटामाइन अधिकतर विदेशी पार्टियों में इस्तेमाल किया जाता है, जो कि दुनिया के सबसे हानिकारक नशीले पदार्थों में आता है.

jagranimages

8. क्रिस्टल मेथक्रिस्टल

क्रिस्टल मेथक्रिस्टल के सेवन से इंसान अत्याधिक उर्जावान महसूस करता है, लेकिन इसके साथ ही दिमाग़ पर बुरा असर भी डालती है.  

dw

ये भी पढ़ें: आर्यन ख़ान से लेकर फ़रदीन ख़ान तक, ड्रग्स के चक्कर में बदनाम हो चुके हैं ये 9 बॉलीवुड स्टार किड्स 

अगर आपको भी किसी प्रकार के नशे की लत है, तो उससे दूर रहें. एक बार ज़िंदगी मिली है, उससे अच्छे एक बार में ही जी लो.  

आपको ये भी पसंद आएगा
8 मौक़े जब नारकोटिक्स विभाग ने करोड़ों रुपये के नशीले पदार्थ जलाकर तस्करों को दिया कड़ा संदेश
क़िस्सा: जब एक कस्टम ऑफ़िसर ने शाहरुख़ ख़ान को 20 बैग्स के साथ एयरपोर्ट पर पकड़ा था
पाब्लो एस्कोबार: वो ड्रग सम्राट जिसने अपनी बेटी को ठंड से बचाने के लिए जला दिए थे 15 करोड़ रुपये
मैसूर मैंगो से लेकर मलाना क्रीम तक, दुनियाभर के नशेड़ियों के फ़ेवरेट हैं ये 13 भारतीय माल
B-Town के वो 9 Celebs, जो नशे की लत को हराकर अपने करियर में वापस कामयाब हुए