दुश्मनों के बीच ‘36 का आंकड़ा’ ही क्यों होता है, आख़िर क्यों है ये इतना बवाली नंबर?

Abhay Sinha

’36 का आंकड़ा’… हिंदी का ये मुहावरा आपने अक्सर सुना होगा. जब दो लोगों के बीच कोई राड़ा, बवाल, दुश्मनी होती है, तब माना जाता है कि दोनों के बीच ’36 का आंकड़ा’ है. यानि ऐसे लोग जो एक-दूसरे की शक़्ल देखना भी न पसंद करते हों. मगर सवाल ये है कि भई 36 का ही आंकड़ा क्यों, 32, 35, 37, 38 जैसे तमाम नंबर क्यों नहीं? आख़िर इसी नंबर में ऐसा कौन सा बवाल छिपा है?

wikia

ये भी पढ़ें: आपने कभी सोचा है कि मोबाइल चार्जर पर बने Symbols का क्या मतलब होता है?

अपनी मातृ भाषा में छिपा है इसका जवाब

हैरान मत होइये, ये सच है. इस सवाल का जवाब हमारी मातृ भाषा हिंदी में ही छिपा है. हम जानते हैं कि 36 लिखने के लिए 3 और 6 को साथ लिखना होता है. मगर इन दोनों अंकों में ऐसा कुछ भी ख़ास नहीं है कि इसे दो विरोधियों के लिए इस्तेमाल किया जाए. 

istockphoto

हालांकि, गौर करने वाली बात ये है कि 3 और 6 एक रोमन नंबर हैं. वहीं, हम बात हिंदी मुहावरे की कर रहे. आप जानते ही हैं कि हिंदी देवनागरी में अंकों को लिखने का तरीका दूसरा है. मसलन,  अगर हम 1 से 9 तक गिनती लिखें तो वो १, २, ३, ४, ५, ६, ७, ८, ९ लिखा जाएगा. अब जब हम रोमन के 3 और 6 को देखें, तो वो नागरी में  और हो जाते हैं.

मुहावरे के पीछे ये है पूरा लॉजिक

जब आप ध्यान से इन अंकों को देखेंगे, तो ये बिल्कुल एक-दूसरे की तरह ही लगेंगे, मगर उलटे. यानि अगर ३ को पलट दें, तो ६ बन सकता है. वहीं, ६ को पलट दें तो ३ हो जाएगा. अब जब आप इन दोनों को मिलाकर ३६ लिखते हैं, तो ये दोनों ही अंक एक दूसरे के विपरीत खड़े नज़र आते हैं. मानो कोई एक-दूसरे के आगे पीठ घुमाकर खड़ा हो. इससे एक विरोध झलकता है. जैसे दोनों ही अंक एक-दूसरे के ख़िलाफ़ हैं. 

quora

अब चूंकि पहले रोमन नंबर की जगह देवनागरी के नंबर ही चलते थे, तो इसी लॉजिक पर हिंदी में ’36 का आंकड़ा’ मुहावरा बन गया. यानि, जो भी लोग एक-दूसरे के विरोधी होते हैं, हम उनके लिए इस मुहावरे का इस्तेमाल करने लगे. आज भले ही हम रोमन नंबर इस्तेमाल करते हों, लेकिन फिर भी ये मुहावरा अब भी बोला जाता है और शायद हमेशा बोला जाता रहेगा.

तो कैसी लगी आपको ये जानकारी और क्या आपको इसके बारे में पहले से पता था? हमें कमंट बॉक्स में ज़रूर बताएं.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका