ये हैं Early Pregnancy के 8 लक्षण, अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो तुरंत डॉक्टर से मिलें

Akanksha Tiwari

कई बार महिलाएं प्रेग्रेंसी को लेकर ख़ुशियां मनाती हैं, तो कई बार ये उनके लिये चिंता का कारण बन जाती है. क्योंकि कभी-कभी जब महिलाएं प्रेग्रेंसी की उम्मीद नहीं करती, तब वो अचानक प्रेग्रेंट हो जाती हैं. ऐसा इसलिये होता है कि क्योंकि ज़्यादातर महिलाओं को इसके लक्ष्ण के बारे में पता नहीं होता. 

इसलिये आज आपको Early Pregnancy के कुछ लक्षण बता रहे हैं, ताकि सही वक़्त पर आप सही फ़ैसला ले सकें.  

1. गर्भावस्था के शुरूआती दिनों में महिलाओं को शरीर में काफ़ी भारीपन महसूस होता है और किसी भी चीज़ के प्रति आलसी हो जाती हैं. 

2. खाने के स्वाद में बदलाव नज़र आता है. कुछ चीज़ें खाने इच्छा होती है, तो कुछ चीज़ें स्वादिष्ट होकर भी बेकार दिखती हैं.  

foxnews

3. हार्मोन्स की वजह से शुरुआत में बात-बात पर मूड बदलने लगता है.

4. Early Pregnancy का पहला संकेत पीरियड्स मिस होना है.  

flo

5. कुछ महिलाओं को उल्टी (Vomit) का एहसास होने लगता है.   

6. Pregnancy में आसामान्य रूप से शरीर में दर्द महसूस होने लगता है.  

aptaclub

7. इस दौरान आपको अधिक पेशाब आती है.  

8. Nipple के आस-पास का एरिया डार्क हो जाता है.  

अगर आपको भी ऐसा कुछ महसूस हो रहा है, तो तुरंत डाक्टर से सलाह लें.  

लाइफ़स्टाइल के और आर्टिकल पढ़ने के लिये क्लिक करें.  

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका