Christmas Tree Decoration Ideas: इन 6 Easy Tips से घर पर सजाएं प्यारा सा क्रिसमस ट्री

Kratika Nigam

Christmas Tree Decoration: क्रिसमस आते ही जितना गिफ़्ट का इंतज़ार होता है उससे कहीं ज़्यादा Christmas Tree को सजाने का इंतज़ार रहता है. पिछले दो साल से कोरोना ने जो कहर बरपाया है उसकी वजह से सारे Celebration घर पर ही करने पड़ते हैं. घर पर त्यौहारों की धूम मचानी है तो डेकोरेशन भी घर पर ही करना पड़ेगा. इसके लिए घर की चीज़ों से बेहतर तो कुछ हो नहीं सकता है.

ऐसे में अगर आप क्रिसमस ट्री को घर पर घर की चीज़ों से सजाने के बारे में सोच रहे हैं और समझ नहीं आ रहा है कि Christmas Tree Decoration के लिए क्या-क्या चीज़ें लें तो ये रहा आपकी समस्या का समाधान: 

ये भी पढ़ें: इस क्रिसमस पर घर पर ही बनाएं बचे हुए सामान से ऐसे 21 परफ़ेक्ट और ख़ूबसूरत Christmas Tree

Christmas Day Celebration Ideas

1. फ़ैमिली फ़ोटो से सजाएं 

क्रिसमस ट्री को घर पर अनोखे तरह से ट्री को सजाना है तो अपनी फ़ैमिली फ़ोटोज़ को ट्री में लगाएं. इसमें आप घर के बड़े बुज़ुर्गों से लेकर बच्चों के बचपन की तस्वीर भी लगा सकते हैं. ये Christmas Tree आपको फ़ैमिली को स्पेशल फ़ील कराने का मौक़ा देगा और फ़ैमिली की बॉन्डिंग को मज़बूत करेगा.

christmastreeassociation

2. फल और फूलों से सजाएं

Christmas Tree Decoration में क्रिसमस ट्री को रंग-बिरंगे फूलों और फलों से भी सजा सकते हैं. ग्रीन कलर के क्रिसमस ट्री के लिए रेड और वाइट के रंग फूल ले सकते हैं. इसके अलावा प्लास्टिक के ब्राइट कलर के फल भी ले सकते हैं.

demilked

3. क्रिसमस ट्री नहीं है तो ऐसे सजाएं

अगर आप क्रिसमस ट्री नहीं ला पाए हैं तो घर की दीवार पर छोटे-छोटे से क्रिसमस ट्री बनाकर दीवार पर टांग दें. इससे स्पेस भी नहीं भरेगा और दीवारें ख़ूबसूरत लगने लगेंगी. 

ये भी पढ़ें: जब क्रिएटिविटी का कीड़ा काटता है तब कुछ ऐसे ही 15 अतरंगी Christmas Tree निकल कर आते हैं

alicdn

4. खाने की चीज़ो से सजाएं

क्रिसमस ट्री को सजाने के लिए उस पर अपने बच्चों की कैंडी, टॉफ़ी, चॉकलेट और लॉलीपॉप भी लटका सकते हैं. इसे सजाने में बच्चे भी मन से हेल्प करेंगे. साथ ही बच्चों को ये क्रिसमस ट्री पसंद भी आएगा.

hearstapps

5. डेकोरेटिव लाइट्स

इन सब चीज़ों के अलावा दिवाली में जो लाइट्स आती हैं उन्हें आप क्रिसमस ट्री को सजाने में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

walmartimages

6. छोटे-छोटे डेकोरेटिव स्‍टोन से सजाएं 

अगर आपके पास डेकोरेटिव स्टोन हैं तो उन्हें भी इस डेकोरेशन में इस्तेमाल कर सकते हैं. स्टोन्स को उस जगह पर बिछा दें जहां आपने अपने ट्री को रखा है तो ट्री के साथ-साथ उसके आस-पास की जगह भी ख़ूबसूरत दिखेगी.

pinimg

क्रिसमस सेलिब्रेशन में चार चांद लगा जाएंगे.

आपको ये भी पसंद आएगा
Christmas Day Celebration: जानिए क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा की शुरुआत कब और कहां से हुई थी?
Christmas Day Celebration 2021: दिल्ली की वो 10 जगहें, जहां दोस्तों के साथ कर सकते हैं जमकर मस्ती
Christmas 2021: जानिए ‘क्रिसमस’ के दिन क्यों पी जाती है Mulled Wine, इस परंपरा के पीछे है ये वजह
इस क्रिसमस पर घर पर ही बनाएं बचे हुए सामान से ऐसे 21 परफ़ेक्ट और ख़ूबसूरत Christmas Tree