आज कल जितने भी ब्यूटीप्रोडक्ट्स मार्केट में उपलब्ध हैं ज़्यादातर में एलोवेरा मेन इंग्रीडिएंट के रूप में डाला जाता है. एलोवेरा वो प्राकृतिक स्रोत है, जिसमें कई तरह के गुण मौजूद होते हैं. एलोवेरा अपने चिकित्सा गुणों के लिए हज़ारों सालों से कई तरह की दवाइयों में भी यूज़ किया जा रहा है. इसमें लगभग 99% पानी होता है और बाकी एकदम शुद्ध और लाभदायक होता है. लेकिन, भारत में इसका इस्तेमाल सदियों से होता आ रहा है. इसे साइलेंट हीलर और चमत्कारी औषधि भी कहा जाता है. औषधीय गुणों से भरपूर इस एलोवेरा में कई अन्य लाभकारी गुण होते हैं जिनको जानकर आप इसे निश्चित रूप से एक सुपर-प्लांट ही कहेंगे.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शोधकर्ताओं का मानना है कि एलोवेरा क्लियोपेट्रा के पसंदीदा सौंदर्य रहस्यों में से एक था. और आज हम आपको एलोवेरा ऐसे ही कई फ़ायदों के बारे में बताने वाले हैं, जो आपको छोटी-छोटी बातों के लिए डॉक्टर के पास जाने से रोकेंगे.
1. त्वचा सम्बन्धी समस्याओं में फ़ायदेमंद
एलोवेरा को सदियों से विभिन्न प्रकार की स्किन प्रॉब्लम्स में रामबाण के रूप में जाना जाता है. ड्राई स्किन, कटी-फटी स्किन पर एलोवेरा जैल लगाने से ये बहुत जल्दी ठीक होता होता है. एलोवेरा में एक चमत्कारिक गुण ये होता है कि ये नई त्वचा और ऊतक कोशिकाओं की वृद्धि को बढ़ाता है और ऊतक पुनर्जनन को तेज करता है. इसके अलावा ये स्किन के लिए मॉश्चराइज़र का काम करता है. ये ऑयली स्किन के लिए भी आदर्श माना जाता है क्योंकि इसको लगाने से स्किन ऑयली नहीं लगती. और अगर धूप में निकलने से पहले चहरे और हाथों और पैरों पर इसका जैल लगाकर जायें, तो सनबर्न नहीं होगा.
2. जलने का करें ऐसे इलाज
सदियों पहले से जलने की छोटी-मोटी चोट के इलाज के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल किया जाता रहा है. ये मेन्थॉल की तरह ठंडक का एहसास दिलाता है, सूजन को कम करता है, और टिश्यूज़ और स्किन को रीजेनरेट करने का काम करता है.
3. अगर कीड़े ने काट लिया है तो इससे करें इलाज
कीड़े के काटने से खुजली होती हैं क्योंकि कीड़े के सलाइवा में विभिन्न प्रकार के विषाक्त पदार्थ और एलर्जी वाले कीटाणु होते हैं, जिस कारण उस हिस्से में खुजली, सूजन या तेज़ जलन होने लगती है. ऐसे में एलोवेरा लगाने से ठंडा-ठंडा महसूस होता है और जलन कम लगती है. साथ ही ये दर्द और खुजली से राहत देता है और सूजन को कम करता है.
4. फ़्रॉस्टबाइट में है फ़ायदेमंद
ठंड के मौसम में अगर आपको फ़्रॉस्टबाइट (frostbite) हो गया है, तो इसमें रामबाण इलाज है एलोवेरा. एलोवेरा लगाने से जिस जगह पर फ़्रॉस्टबाइट हुआ है, वहां की स्किन और घाव को सही करने में ये लाभदायक होता है. इसमें पर्याप्त मात्रा में विटामिन ई मौजूद होता है, जो स्किन की मरम्मत के लिए लाभदायक होता है. ध्यान रखें कि फ़्रॉस्टबाइट एक बहुत ही गंभीर स्थिति होती है और अगर आपको लगता है कि आपको ये समस्या है, तो सबसे पहले डॉक्टर से जांच करवाएं.
5. पिंपल्स को बढ़ने से रोकें और मुंहासों का इलाज करें
एलोवेरा में औक्सिन और गिब्बेरेल्लिंस जैसे दो कंपाउंड्स होते है, जो घाव को भरने, मुंहासों को हटाने और चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने में मदद करते हैं. गिबेरेल्लिन नए सेल्स को विकसित करता है, जो स्किन के निशान को जल्दी और नेचुरल तरीके से कम कर देता है. इसलिए कहा जाता है कि एलोवेरा स्किन क्लींजर का भी काम करता है.
6. झुर्रियों को रखें दूर
एलोवेरा की पत्तियों में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट जैसे बीटा कैरोटीन, विटामिन सी और ई स्किन में लोच बनाये रखने में मददगार होते हैं. अगर आप अपनी स्किन पर एलोवेरा का जैल लगाएंगी, तो आपकी त्वचा में कसाव आएगा और स्किन हाइड्रेटेड बनी रहेगी.
7. आपकी त्वचा के लिए एक मॉइस्चराइज़र है एलोवेरा
एलोवेरा एक बेहतरीन प्राकृतिक मॉइस्चराइज़र है – विशेष रूप से ये सूखी हुए सेंसटिव स्किन के लिए अच्छा होता है क्योंकि ये स्किन में बहुत जल्दी समा जाता है और स्किन के छिद्रों को बंद किये बिना मॉइस्चराइज़ करता है.
8. बॉडी स्क्रब
एलोवेरा में प्रचुर मात्रा में एंटीबैक्टीरयल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो इसे प्रभावी और जेंटल बॉडी वॉश बनाते हैं. एलोवेरा और विटामिन ई दोनों स्किन सेल्स को रिपेयर करने में बहुत मददगार होते हैं और स्किन को निखरी और मुलायम बनाते हैं.
9. बालों के लिए फ़ायदेमंद
एलोवेरा से बालों की सभी समस्यायें दूर होती हैं. डैंड्रफ के लिए भी एलोवेरा जेल का प्रयोग करें. एलोवेरा से गंजेपन की समस्या भी दूर होती है. ये बालों को मज़बूत और शाइनी बनाता है. झड़ते बालों के रोकथाम में रामबाण है एलोवेरा.
इन टिप्स और ट्रिक्स को अपनाकर आप एलोवेरा के इस्तेमाल से निश्चित तौर पर अपनी स्किन को निखरी और सुन्दर बनाने के साथ-साथ बालों को ख़ूबसूरत, काले और चमकदार बना सकते हैं.