पहले अंडा आया या मुर्गी पर बहस करने वालों, क्या लगता है अंडा वेजिटेरियन है या नॉन-वेजिटेरियन?

J P Gupta

पहले कौन आया अंडा या फिर मुर्गी, इस सवाल से अधिक अंडा वेजीटेरियन है कि नहीं, इस पर सबसे ज़्यादा बहस होती है. आप भी कभी न कभी इस बहस का हिस्सा ज़रूर बने होगें. चलिए आज इस सवाल का जवाब जान ही लेते हैं. साथ ही आज आपको बताएंगे अंडे से जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग फ़ैक्ट्स.

mulheresdequarenta

सबसे पहले बात करते हैं कि जो अंडे खाते हैं और मीट नहीं उन्हें क्या कहते हैं. इस कैटेगरी के लोगों को Ovo-vegetarian कहा जाता है. ये लोग खाने में अंडे को शामिल करते हैं लेकिन मीट जैसे मटन, चिकन आदि से दूर रहते हैं.

today

अब बात करते हैं शाकाहारी लोगों की. शाकाहारी मतलब ऐसे लोग जो किसी भी प्रकार का मीट नहीं खाते. चूकिं अंडे में मीट नहीं होता इसलिए इन्हें भी टेक्निकली शाकाहारी वाली कैटेगरी में रखा जा सकता है. मगर ऐसे लोगों को वेगन की कैटेगरी में नहीं रखा जाता. इसके साथ एक फ़ैक्ट ये भी है कि अधिकतर भारतीय अंडे को मांसाहारी आहार मानते हैं इसलिए वेजिटेरियन्स इससे दूर ही रहते हैं. 

onceuponachef

अंडे दो प्रकार के होते हैं- Fertilized और Unfertilized. Fertilized अंडे वो अंडे होते हैं जो मुर्गा और मुर्गी के संभोग के बाद बनते हैं और उन्हें मुर्गी सेती है. इनसे चूजे निकलते हैं. Unfertilized अंडे वो होते हैं जो मुर्गियां प्रोड्यूस करती हैं, लेकिन बिना मुर्गे के सहयोग(Mating) के. इन्हें बड़ी तादाद में दवाइयों कि मदद से उत्पादित किया जाता है. इस प्रकार के अंडों के उत्पादन में मुर्गे की ज़रूरत नहीं होती, इसलिए मुर्गी फ़ार्म के मालिक मुर्गों को मुर्गियों से दूर ही रखते हैं. 

bgr

कई बार लोगों को अंडे के अंदर ख़ून के धब्बे मिलते हैं. कुछ लोग इसे चूजे का भ्रूण या फिर मीट समझ लेते हैं. वास्तव में ये मुर्गी का रक्त ही होता है, जो कई बार अंडे की जर्दी के निर्माण के समय मुर्गी की रक्त वाहिका के फटने से उसमें चला जाता है. इसलिए अगली बार अंडा फोड़ते समय आपको रक्त के धब्बे दिखाई दें, तो ये सोच कर दुखी मत होना कि आपने किसी जीव की हत्या कर दी.

everydayhealth

चलते चलते आपसे एक फ़ैक्ट और शेयर करना चाहेंगे. जानवरों से मिलने वाले सभी प्रोडक्ट मासाहार नहीं होते. इसका सबसे बड़ा उदाहरण है दूध, जो उन्हीं से मिलता है. 


Lifestyleसे जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका