पीयूष बंसल समेत वो 5 Entrepreneur, जो अपनी ही ब्रांड के विज्ञापन में हो चुके हैं फ़ीचर

Vidushi

Entrepreneur Featured Ads : कौन कहता है कि एंटरप्रेन्योर (Entrepreneur) होना एक आसान काम है? एंटरप्रेन्योर वो लोग होते हैं, जो एक बिज़नेस की शुरुआत कर या उसे चलाकर पैसा कमाते हैं. इनमें फ़ाइनेंशियल रिस्क भी जुड़ा होता है. पिछले कई सालों में ऐसे बहुत से भारतीय एंटरप्रेन्योर हैं, जिन्होंने अपनी ब्रांड के प्रति जागरूकता और उसकी सेल्स बढ़ाने के लिए कई मार्केटिंग स्किल्स अपनाई हैं. कई ब्रांड्स पॉपुलर एक्टर या एक्ट्रेस को ब्रांड एम्बेसडर बनाकर उन्हें अपने एड्स का चेहरा बनाती हैं. तो कई ऐसे भी एंटरप्रेन्योर हैं, जिन्होंने अपनी ब्रांड मार्केटिंग को यूनिक टच देने के लिए ख़ुद को ही अपनी ब्रांड की एड्स में फ़ीचर कर लिया.  

आज हम आपको उन एंटरप्रेन्योर के बारे में बता देते हैं, जो ख़ुद की ब्रांड के एड्स में फ़ीचर हुए हैं.

1. पीयूष बंसल (लेंसकार्ट)

शायद ही आज के समय में ऐसा कोई हो, जो पॉपुलर ऑप्टिकल प्रिस्क्रिप्शन आई वियर रीटेल चेन ‘लेंसकार्ट’ को ना जानता हो. हाल ही में इस ब्रांड का नया कैम्पेन ‘द वॉर ऑफ़ फेयरप्राइसेज़’ लॉन्च हुआ था. इसमें पॉपुलर फ़िल्ममेकर करण जौहर के साथ ही पीयूष बंसल ख़ुद भी नज़र आए. उनके लेटेस्ट कैम्पेन में हम करण और पीयूष दोनों को प्राइस सिस्टम पर बहस करते हुए देख सकते हैं. ये एड सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: Shark Tank India 2 Judges: अमित जैन से लेकर विनीता सिंह तक, जानिए इस शो के इन 6 जजों की संपत्ति

2. चेतन कनानी (एल्पिनो हेल्थ फूड्स)

एल्पिनो हेल्थ फूड्स के को-फ़ाउंडर और सीईओ चेतन कनानी भी इस लिस्ट में शामिल हैं. ये कंपनी मूंगफ़ली से जुड़े हर फ़ूड आइटम की मैन्यूफैक्चरर और प्रोवाइडर है. उनके लेटेस्ट कैम्पेन में हम चेतन कनानी को द ग्रेट खली के साथ मज़ाक करते हुए देख सकते हैं. उनके एड में खली सभी एल्पिनो हेल्थ प्रोडक्ट्स का स्वाद ले रहे हैं.

3. वरुण अलघ और ग़ज़ल अलघ (मामा अर्थ)

पर्सनल केयर यूनिकॉर्न मामा अर्थ के को-फ़ाउंडर वरुण अलघ और ग़ज़ल अलघ भी अपने नए प्रोडक्ट रेंज ‘कोको सॉफ्ट बेबी केयर’ के एड में नज़र आए थे. इस एड में उनके बच्चे अगस्त्य और अयान भी फ़ीचर हुए थे. इस एड में हसबैंड-वाइफ़ की जोड़ी को अपने बचपन की यादों को साझा करते हुए देखा जा सकता है, जिन्होंने उन्हें हल्दी और नारियल का उपयोग करने, उन्हें मॉडर्न टेक्नोलॉजी से जोड़ने और इस नई रेंज को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया.

4. शशांक मेहता (द व्होल ट्रुथ)

क्लीन ईटिंग ब्रांड ‘द व्होल ट्रुथ’ के फ़ाउंडर शशांक मेहता अपनी ब्रांड के कई एड में नज़र आ चुके हैं. वो अपनी ब्रांड के साफ़ सुथरे प्रोडक्ट्स को खाने के फ़ायदे के बारे में बात करते हुए नज़र आते हैं. वो नियमित रूप से सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फ़ीचर होने ब्रांड के सभी एजुकेशन से जुड़े कंटेंट में नज़र आते हैं.  

ये भी पढ़ें: ‘मैगी’ हो या ‘कोलगेट’, वो 8 Products जिन्हें हम उनके असली नाम से नहीं ‘ब्रांड’ नाम से जानते हैं

5. विनीता सिंह (शुगर)

लीडिंग कॉस्मेटिक ब्रांड ‘शुगर’ की फ़ाउंडर विनीता सिंह अपनी ब्रांड के एड्स में नज़र आई थीं. इसमें उनके ब्रांड एम्बेसडर तमन्ना भाटिया और रणवीर सिंह भी नज़र आए थे. इस एड ने उनकी ब्रांड के साथ बेहतर तरीक़े से जुड़ने में लोगों की मदद की थी.  

आपको ये भी पसंद आएगा
पूर्णा सांथरी: आंखों की रोशनी खोने के बावजूद नहीं मानी हार, IAS बनकर किया मां-बाप का नाम रौशन
बचपन में जिन पेन्सिल की ब्रांड नटराज और अप्सरा को यूज़ करते थे, क्या जानते हो वो सेम कंपनी है?
बस ड्राइवर की बेटी उड़ाएगी एयरफ़ोर्स का जहाज, पाई ऑल इंडिया में दूसरी रैंक, पढ़िए सक्सेस स्टोरी
पहचान कौन? बॉलीवुड का डायरेक्टर जिसके नाम नहीं है एक भी फ्लॉप फ़िल्म, संजय दत्त को बनाया सुपरस्टार
दिल्ली मेट्रो में महिलाओं ने किया कीर्तन, Viral वीडियो देख लोग बोले- ‘लड़ाई-झगड़े से बेहतर है’
कोलकाता में मौजूद British Era के Pice Hotels, जहां आज भी मिलता है 3 रुपये में भरपेट भोजन