औरंगाबाद में मिलता है 5 हज़ार रुपये का पान ‘कोहिनूर’, जानिए क्या है इसकी ख़ासियत

J P Gupta

जड़ी बूटियों से लेकर दवाइयों तक, कामोत्तेजना को बढ़ाने के लिए हर चीज़ बाज़ार में उपलब्ध है. लेकिन क्या कभी आपने इसके लिए बने पान के बारे में सोचा है? शायद नहीं, चलिए आज हम आपको एक ऐसे पान के बारे में बताएंगे जो पूरी दुनिया में देसी वियाग्रा के नाम से मशहूर है.  

blogspot

बात हो रही है औरंगाबाद के वर्ल्ड फ़ेमस तारा पान सेंटर के स्पेशल कोहिनूर पान की. इसकी क़ीमत क़रीब 5000 रुपये है. इस पान को बेचने वाले मोहम्मद सरफ़ूद्दीन के मुताबिक, इसे खाने के बाद पुरुषों के अंदर भरपूर जोश पैदा हो जाता है. इसका असर दो दिन तक रहता है.

foodskatta

उनका ये पान नव-विवाहित जोड़ों के बीच काफ़ी प्रसिद्ध है. ये दुकान 50 साल पुरानी है. यहां 10 रुपये से लेकर हज़ारों रुपये के पान मिलते हैं. इनके पान विदेशों में भी जाते हैं. इन्हें खाने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. 

historyindia

बात करें कोहिनूर पान की तो इसमें 70 लाख रुपये किलो का कस्तूर, 2 लाख रुपये किलो वाला कश्मीरी केसर, 80 हज़ार रुपये किलो वाला गुलकंद और खु़शबू के लिए बंगाल का ख़ास लिक्विड मिलाया जाता है. इसकी रेसिपी बस इसके ओनर के पास ही है. 

blogspot

यहां पर लेडीज़ स्पेशल पान भी मिलता है. इसकी क़ीमत क़रीब 3 हज़ार रुपये है. इसमें मुसली, गुलाब, केसर जैसी कई चीज़ें डाली जाती हैं. दोनों ही पान को कोलकाता से आए स्पेशल पान में लपेटा जाता है. इन्हें केवल मैरिड कपल को ही बेचा जाता है. पैकिंग भी एक स्पेशल बॉक्स में होती है, जिसके साथ एक इत्र की बोतल भी दी जाती है. 

aurangabad

शादी के सीज़न में इस पान की डिमांड बढ़ जाती है. इसे आम पान की तरह खाकर थूकना नहीं होता बल्कि इसे खाने की तरह खाना होता है. अगर आप भी शादीशुदा हैं और औरंगाबाद जाने का प्लान बने तो एक बार कोहिनूर पान ज़रूर ट्राई करना. 

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे