इंसान चाहे तो क्या नहीं कर सकता. ऐसे कई उदाहरण इतिहास में दर्ज हैं जब इंसान ने पहाड़ों में से रास्ता निकाल दिया और समुद्र के नीचे रहने के विकल्प तैयार कर दिए. वैसे इस ख़ास लेख में हम आपको एक ऐसे अद्भुत और आलीशान घर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कभी पुराना रेलवे स्टेशन हुआ करता था. जी हां, यह रेलवे स्टेशन लगभग खंडहर हो चुका था, लेकिन आज शानदार घर में तब्दील कर दिया गया है, जिसकी क़ीमत करोड़ों में बताई जाती है. आइये, पढ़िए ये आर्टिकल और जानिए इस अद्भुत घर की पूरी कहानी.
कभी था पुराना रेलवे स्टेशन
इस रेलवे स्टेशन की कायापलट देखकर सच में ताज्जुब होता है कि क्या सच में यह कोई खंडहर रेलवे स्टेशन था. वाकई, यह एक चमत्कार है. बता दें कि यह आलीशान घर इंग्लैंड के डिवोन शहर में स्थित है. यह कभी ‘Exe Valley Railway’ का हिस्सा हुआ करता था. इस रेलवे लाइन की शुरुआत ‘Great Western Railway’ द्वारा 1 मई 1885 में की गई थी.
1963 में कर दिया गया था बंद
जानकारी के अनुसार 1923 में यहां काम कर रहे कर्मचारियों को घर भेज दिया गया था. फिर 1963 में पूरी तरह बंद कर दिया गया. माना जाता है कि ऐसा ब्रिटेन द्वारा रेल सिस्टम के राष्ट्रीयकरण की वजह से किया गया था.
करोड़ों में है क़ीमत
अब इस पुराने रेलवे स्टेशन को आलिशान घर में तब्दील कर दिया गया है, जिसकी क़ीमत 550,000 यूरो यानी लगभग 5.6 करोड़ बताई जा रही है. माना जा रहा है कि यह जल्द ही कोई घर या रिज़ॉर्ट बन सकता है. नीचे देखिए इस घर की और भी शानदार तस्वीरें.
जो कमरा प्लेटफ़ॉर्म की ओर खुलता है उसे सिटिंग रूम बना दिया गया है.
टिकट ऑफ़िस को बेडरूम बना दिया गया है.
ख़ूबसूरत गार्डन से घिरा हुआ है यह आलीशान घर.
यह घर 6.2 एकड़ के बगीचे और मैदान में बनाया गया है.
यहां तक पहुंचने के लिए कुछ देर पैदल चलना होता है.
बनाया गया है शानदार किचन.
घर को आरामदायक बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी गई है.
उम्मीद है कि यह आर्टिकल और इस आलीशान घर की तस्वीरें आपको पसंद आई होंगी. हमें कमेंट में ज़रूर बताएं कि यह ख़ूबसूरत घर आपको कैसा लगा.