ये हैं आगरा के 5 ऐतिहासिक शिव मंदिर, मान्यता है कि यहां भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है

Akanksha Tiwari

हर रोज़ हम आगरावासियों के लिये कुछ कहानियां और दिलचस्प क़िस्से लेकर हाज़िर होते हैं. ख़ैर, रोज़ की तरह आज हम कोई दिलचस्प कहानी या ऐतिहासिक क़िस्सा नहीं लाये हैं. चूंकि, अब शिवरात्रि का जश्न शुरू हो चुका है. इसलिये हमने शहर के शिव मंदिरों की यात्रा कर डाली और सोचा क्यों न शिवरात्री के शुभ मौक़े पर शिवभक्तों को शिव मंदिर के दर्शन करा दिये जायें.  

चलो भक्तों फिर शिव मंदिर के दर्शन कर लिये जायें. 

1. बल्केश्वर मंदिर  

ये शिव मंदिर आगरा के प्राचीन मंदिरों में से एक है. कहते हैं कि इस मंदिर का सही नाम बिल्वकेश्वर नाथ महादेव है, जो कि लगभग 700 साल पुराना है. मंदिर से जुड़ी कहानी कहती है कि यहां कभी बेल के वृक्ष हुआ करते थे. बल्केश्वर नाथ की उत्पत्ति भी बेल वृक्ष से हुई है. मंदिर की काफ़ी मान्यता है और जो भी यहां सच्चे मन से आता है. उसकी मुराद पूरी होती है.  

dailyhunt

2. पृथ्वी नाथ मंदिर 

फ़तेहपुर सीकरी रोड स्थित पृथ्वी नाथ मंदिर भी शहर के प्राचीन मंदिरों में से एक है. कहा जाता है कि मंदिर का जन्म पृथ्वी के गर्भ से हुआ है. यही नहीं, यहां के पुजारी का कहना है कि यहां भगवान शिव श्रीकृष्ण की लीला देखने भी आते थे. यहां रखी शिव प्रतिमा भी द्वापर युग की बताई जाती है. 

xiaomi

3. राजेश्वर महादेव मंदिर 

आपको जानकर हैरानी होगी कि ये मंदिर लगभग 850 से 900 साल पुराना है. इस ऐतिहासिक मंदिर को लेकर लोग कई सारी बातें कहते हैं. कहते हैं एक दफ़ा एक सेठ नर्मदा नदी के पास शिव लिंग स्थापित करने जा रहे थे. इस दौरान वो बीच में थोड़ी देर आराम करने के लिये ठहर गए. इस दौरान भगवान शिव सेठ के सपने में आये और उससे शिवलिंग वहीं रखने के लिये कहा. हांलाकि, सेठ ने नहीं सुना वो शिवलिंग ले जाने की कोशिश करने लगा, लेकिन तमाम कोशिश के बाद भी शिवलिंग नहीं हटा और फिर उसे वहीं स्थापित कर दिया गया.

xiaomi

4. श्री मनकामेश्वर मंदिर 

शहर के इस मंदिर की भी काफ़ी मान्यता है. कहते हैं कि बालकृष्ण की मनोकामना पूरी करने के लिये भगवान शिव यहां आये थे और तभी से मंदिर मनकामेश्वर के रूप में जानने जाने लगा.  

thedivineindia

5. रावली महादेव मंदिर 

रावली महादेव मंदिर भी आगरा के प्राचीन और ऐतिहासिक मंदिरों में गिना जाता है. कहते हैं अंग्रेज़ों ने मंदिर हटाकर यहां रेलवे लाइन बिछाने की कोशिश की थी. पर भगवान शिव की माया के चलते मंदिर हटाया न जा सका.  

facebook

शहरवासियों शिवरात्री के पावन त्योहार पर मंदिर जाइये और भगवान से दिल की बात कह दीजिये.  

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका