साल में एक बार Coca-Cola कंपनी क्यों बनाती है पीली कैप वाली Coke Bottle?

J P Gupta

Coca-Cola एक फ़ेमस सॉफ़्ट ड्रिंक है, जिसकी खोज 19वीं सदी में दवा के रूप में की गई थी. लेकिन बाद में ये लोगों के बीच इतनी फ़ेमस हुई की लोग इसे जब जी चाहे पीने लगे. इसके अलग-अलग फ़्लेवर्स दुनियाभर में मौजूद हैं. लेकिन साल में एक बार पीले ढक्कन वाली Coca-Cola मार्केट में मिलती है. ऐसा क्यों होता है और ये कब होता है? चलिए जानते हैं. 

Yellow Cap वाली Coca-Cola

eatthis

Coca-Cola कंपनी साल में एक बार Yellow Cap वाली बोतल मार्केट में उतारती है. इसकी एक ख़ास वजह है जो यहूदियों(Jewish) से जुड़ी है. दरअसल, बसंत के महीने में यहूदियों का धार्मिक त्यौहार Passover आता है. इस त्यौहार में यहूदी स्पेशल डाइट पर रहते हैं. इस दौरान उन्हें गेहूं, जई, राई, जौ, मक्का, चावल और बीन्स खाना मना होता है.

ये भी पढ़ें: खान-पान, रहन-सहन के अलावा हर देश की अपनी एक ख़ास ड्रिंक भी होती है, ऐसी ही हैं ये 10 Summer Drinks

इसे Kosher Coke कहते हैं

thekitchn

चूंकि Coca-Cola में कॉर्न सिरप होता है इसलिए यहूदी लोग इसे पीने से बचते हैं. इसलिए साल में एक बार कोका कोला अपनी एक ख़ास प्रकार की कोक मार्केट में उतारता है. इसमें कॉर्न सिरप की जगह चीनी मिलाई जाती है. इसे Kosher Coke कहा जाता है. इसकी मार्केटिंग पीले ढक्कन से की जाती है, ताकि लोग इसे तुरंत पहचान लें. 

ये भी पढ़ें: तरह-तरह के ड्रिंक्स से जुड़े ये 12 भ्रम और उनकी सही जानकारी जान लो, काम आएगी

काफ़ी लोगों को आती है पसंद

today

इस स्पेशल कोक का टेस्ट पहले से कहीं अच्छा होता है. दूसरा इसमें Fructose की मात्रा भी कम होती है. इसलिए जैसे ही ये मार्केट में आती है तो कुछ लोग भारी मात्रा में इसे ख़रीद लेते हैं. इसका दाम भी नॉर्मल कोका कोला जितना ही होता है. 

tasteofhome

चलते-चलते आपको ये भी बता दें कि Jimmy Hoffa ने कोका कोला की खोज की थी और कुछ गैंगस्टर्स ने इसकी रेसिपी पाने के लिए उनकी हत्या कर दी थी. इसलिए आज भी Coca-Cola की Recipe को एक Vault के अंदर अमेरिका में रखा गया है जिसकी सिक्योरिटी में हर दम हथियारबंद गार्ड तैनात रहते हैं. 

Coca-Cola से जुड़ी ये रोचक जानकारी आपको तो पता चल गई है अब इसे दोस्तों से भी शेयर कर दीजिये.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका