अगर आपके सामने कोई बेहोश हो जाए, तो क्या करना चाहिए?

Nripendra

क्या हो कि रस्ते चलते या घर में ही अचानक आपके सामने कोई बेहोश हो जाए? अगर आपको इस विषय में थोड़ी मेडिकल जानकारी है, तो आप उस व्यक्ति को प्राथमिक उपचार दे सकते हैं. वहीं, जिसे इस विषय में बिल्कुल भी जानकारी नहीं, वो क्या करें? यही वजह है कि हम अपने इस ख़ास लेख में बेहोशी से कारण और इससे जुड़े प्राथमिक उपचार बताने जा रहे हैं, ताकि आप किसी की जान बचा सकें, क्योंकि बेहोशी किसी गंभीर बीमारी का लक्षण भी हो सकती है. तो आइये, जानते हैं बेहोशी से जुड़ी ज़रूरी बातें.   

सबसे पहले जानिए बेहोशी क्या है?  

onewelbeck

बेहोशी उस स्थिति को कहते हैं जब मस्तिष्क को पर्याप्त ऑक्सीजन न मिलने की स्थिति में व्यक्ति थोड़े समय के लिए अपना होश खो बैठता है. इस मेडिकल कंडीशन को ‘Syncope’ के नाम से भी जाना जाता है.  

बेहोशी के लक्षण   

diabetes.co.uk

अमूमन बेहोशी के मामले में व्यक्ति बेहोश होने से पहले कुछ शारीरिक समस्याओं का सामना करता है, जिसमें चक्कर आना, सिरदर्द, मतली (Nausea), घबराहट, धुंधला दिखना व बोलने में परेशानी शामिल है. इन लक्षणों के सामने आने से समझा जा सकता है कि व्यक्ति बेहोश हो सकता है.   

बेहोशी के कारण  

अगर कोई इंसान अचानक या बार-बार बेहोश होता है, तो इसके पीछे कोई गंभीर शारीरिक समस्या या बीमारी हो सकती है. नीचे जानिए कुछ बेहोशी के कारण :  

lifealth

1. डर या भावनात्मक आघात 

theweek

2. सिरदर्द   

news-medical

3. अचानक ब्लड प्रेशर का कम होना   

shine365

4. शरीर में पानी की कमी   

ishn

5. एक ही जगह पर लंबे समय तक खड़े रहना   

timesofindia

ये भी पढ़ें : आग लगने की स्थिति में ये 10 Safety Tips अपनाकर आप अपनी और अपनों की जान बचा सकते हैं

6. किसी गर्म जगह पर ज़्यादा एक्सरसाइज़ या अन्य फ़िजिकल एक्टिविटी करना   

rand

ये भी पढ़ें : वर्कआउट के दौरान कुछ लोगों को चक्कर क्यों आने लगते हैं?

7. एक ही जगह पर देर तक बैठे रहने के बाद एकदम से उठ जाना   

dispatchhealth

8. शराब या किसी अन्य नशीले पदार्थ का सेवन  

healthline

9. मधुमेह  

yale

10. हृदय रोग  

health.harvard

11. चिंता या अवसाद  

news-medical

12. लंग्स से जुड़ी गंभीर बीमारी  

indiatvnews

अब जानिए बेहोशी का प्राथमिक उपचार

अगर आपके सामने कोई व्यक्ति बेहोश हो जाए, तो सबसे पहले Ambulance को कॉल करें और निम्नलिखित तरीक़ों के ज़रिए उसे प्राथमिक उपचार दें :   

.heart.org

1. अगर व्यक्ति गिरने वाला है, तो उसे सहारा दें और किसी सुरक्षित जगह पर लिटा दें.   

familydoctor

2. अगर वो बोलने की स्थिति में है, तो उसका नाम और घरवालों का नंबर लें, ताकि उसके घर वालों को बुलाया जा सके.   

emedicinehealth

3. बेहोश व्यक्ति को पीठ के बल सीधा लिटा दें.   

insider

4. ब्लड प्रेशर को सामान्य बनाने के लिए बेहोश व्यक्ति के पैरों को लगभग 12 से 13 इंच तक ऊपर उठा कर रख दें.   

cedars

5. व्यक्ति की बेल्ट निकाल दें और उसकी शर्ट के बटन खोल दें, ताकि ताज़ी हवा व्यक्ति को मिल सके और किसी भी तरह का दबाव महसूस न हो.   

myaliat

6. इसके बाद व्यक्ति के दाहिने हाथ को मोड़कर हथेली के ऊपरी भाग का स्पर्श बाएं गाल से कराएं और साथ ही दाहिने पैर को इस तरह मोड़ें कि दाईं एड़ी कूल्हे का स्पर्श करे.   

healthline

7. अब अपने हाथों का सहारा देकर व्यक्ति को बाईं तरफ़ लिटा दें, जैसा तस्वीर में दिखाई दे रहा है.   

healthline

8. उसी स्थिति में व्यक्ति के सिर को थोड़ा ऊपर उठा दें, ताकि वह ठीक से सांस ले सके.   

healthline

9. व्यक्ति की सांस चेक करें, अगर वो सांस नहीं ले रहा है, तो उसे सीपीआर दें.   

myaliat

10. अगर व्यक्ति के शरीर से ख़ून निकल रहा है, तो ख़ून रोकने का प्रयास करें. इसके लिए कोई कपड़ा या पट्टी बांधी जा सकती है.   

wikipedia

11. बेहोशी की स्थिति से जैसे ही व्यक्ति थोड़ा बाहर आए, तो उसे पानी पिलाएं.   

goodhousekeeping

12. जब तक Ambulance नहीं आ जाती, तब तक व्यक्ति के साथ ही रहें.   

deccanherald

क्या न करें 

बेहोश व्यक्ति के साथ नीचे बताए जा रहे काम न करें :  

oversixty

1. बेहोशी में व्यक्ति को कुछ भी खाने के लिए न दें.  

health.clevelandclinic

2. व्यक्ति को बैठाने की कोशिश न करें, इससे वो गिर सकता है और उसे चोट लग सकती है.   

thesixitemschallenge

3. लगातार उसके चेहरे पर पानी की छींटे न मारें.  

purewow

दोस्तों, इस बात का जरूर ध्यान रखें कि भले ही व्यक्ति को सामान्य बेहोशी हुई हो, लेकिन उसका डॉक्टरी चेकअप बहुत ज़रूरी है. इससे बेहोशी का कारण पता चल सकेगा और ज़रूरी उपचार करवाए जा सकते हैं. उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए मददगार रहा होगा. इसे ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें, ताकि किसी की मदद की जा सके.   

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका