खाने की वो 8 चीज़ें जिनसे बढ़ता है हार्ट अटैक का ख़तरा, आज ही कर दें इनको टाटा-टाटा बाय-बाय

J P Gupta

हाल ही में हुई एक रिसर्च के मुताबिक, भारत में हर 33 सेकेंड में एक व्यक्ति की मौत हार्ट अटैक की वजह से हो रही है. इसमें ये भी बताया गया है कि दूसरे देशों की अपेक्षा देश में दिल की बीमारी से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में दिल का ख़्याल रखना बहुत ही ज़रूरी है. इसी कड़ी में चलिए आज जानते हैं खाने की उन चीज़ों बारे में जो हार्ट अटैक का ख़तरा बढ़ा सकते हैं. 

1. फ़्रेंच फ़्राईज़ 

thecozycook

इनके अंदर ट्रांस फ़ैट और नमक की मात्रा बहुत अधिक होती है. इनके अंदर मौजूद कार्ब्स आपके ब्लड शुगर लेवल को बढ़ा सकती हैं. जो दिल की सेहत के लिए अच्छी नहीं होती. 

2. एनर्जी ड्रिंक्स 

webdunia

इनके अंदर बहुत अधिक मात्रा में कैफ़ीन होता है. इसके कारण दिल की धड़कनों में अप्रत्याशित रूप से बदलाव आ सकता है. इस वजह से भी हार्ट अटैक का ख़तरा बढ़ जाता है. 

3. आइसक्रीम 

lmld

अत्यधिक Cholesterol का सेवन करने से दिल धमनियां ब्लॉक हो जाती हैं. रोज़ाना आइसक्रीम खाने से भी Cholesterol की मात्रा शरीर में बढ़ जाती है.

4. चीज़ 

healthline

चीज़ खाने से बॉडी में फ़ैट की मात्रा बढ़ जाती है. इसके चलते भी दिल से संबधित बीमारियां हो सकती हैं. इससे बचने के लिए Cheddar और Mozzarella चीज़ का सेवन करें.

5. बेकरी प्रोडक्ट्स 

foodnavigator

बेकरी प्रोडक्ट्स जैसे ब्रेड, केक आदि में दोगुना मात्रा में वसा और शुगर होती है. ये दोनों ही दिल की सेहत के लिए ख़तरनाक हैं.

6. ब्‍लेंडेड कॉफ़ी 

starbucks

ब्‍लेंडेड कॉफ़ी में अधिक मात्रा में कैलोरीज़ और फ़ैट होता है, ये ब्लड में शुगर लेवल को बढ़ाने का काम करते हैं. इससे भी हार्ट अटैक आने का ख़तरा बढ़ सकता है.

7. चाइनीज़ फू़ड 

bookmundi

चाइनीज़ फू़ड में फै़ट, कैलोरी, सोडियम और कार्बोहाडड्रेट भारी मात्रा में पाया जाता है. ये ब्लड में शुगर लेवल को बढ़ा दिल की बीमारियों को न्यौता देते हैं.

8. पिज़्ज़ा 

ndtv

पिज़्ज़ा में फ़ैट और सोडियम की मात्रा अत्यधिक होती है. ज़्यादा पिज़्ज़ा खाने से दिल की धमनियां ब्लॉक हो सकती हैं.  

अगर आप भी अपने दिल को हेल्दी रखना चाहते हैं, तो आज से ही खाने की इन चीज़ों से थोड़ी दूरी बना लें. 


Lifestyle से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे