वो 8 फ़ुटवियर स्टाइल, जो शादी के दिन हर दूल्हे के स्टाइल में चार-चांद लगा देंगे

Vidushi

Footwear Inspiration For Grooms : बतौर दूल्हे राजा, जो भी एटायर आप अपनी वेडिंग (Wedding) के लिए चूज़ करते हैं, वो आपके स्टाइल स्टेटमेंट के बारे में काफ़ी कुछ बयां करता है. हालांकि, जितना आपका आउटफ़िट ज़रूरी है, उतने ही आपके फ़ुटवियर भी इम्पोर्टेंट हैं. हिंदू धर्म की एक रस्म में तो दूल्हे की सालियां ही उनके जूते चुराती हैं, जिसके बदले उन्हें नेग मिलता है.   

तो आइए आज हम आपको दूल्हे के लिए अलग़-अलग़ तरह के फ़ुटवियर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप अपने आउटफ़िट के मुताबिक वेडिंग डे पर कैरी कर सकते हैं. आपको बता दें कि शादियों के सीज़न को और स्पेशल बनाने ScoopWhoop Hindi लेकर आया है #ReadySteadyShaadi कैंपेन. हम अपने इस कैंपेन के ज़रिए लड़कों को ट्रेंडी और लेटेस्ट फ़ैशन और ग्रूमिंग (Latest Wedding Dress) की जानकारी देंगे. साथ ही बताएंगे स्टाइलिंग व ग्रूमिंग टिप्स और हैक्स जो आपके काम आएंगे.

1. बूटी वाली जूती

आजकल छोटी सी चमकती वाली बूटी की जूती में डिज़ाइन ट्रेंडिंग हैं. वो दूल्हे जो अपने फ़ुटवियर में ज़्यादा डेकोरेशन नहीं चाहते हैं, वो सॉलिड कलर की जूती का पेयर ख़रीद सकते हैं, जिसमें एक बूटी बनी हो.

juttiesmaker

ये भी पढ़ें: वो 8 सेलेब्रिटी दूल्हे, जिन्होंने 2022 में अपने वेडिंग एटायर से सबका दिल जीत लिया 

2. सीक्विन का सीक्वेंस

अगर आपके दिल में ट्रेडिशनल क्राफ्ट्स के लिए जगह है, तो थोड़े ग्लैम फ़ुटवियर पहनने में कोई बुराई नहीं है. एक फ्लोरल पैटर्न चुनें, जो एक ही रंग के कपड़े पर फ़ैले हों या डिज़ाइन को कपड़े के पैटर्न से कॉम्प्लीमेंट करने दें.  

wittyvows

3. मुग़ल डिज़ाइन

मुग़ल साम्राज्य के समय से चले आ रहे इन डिज़ाइन के बारे में कुछ तो रोमांटिक है. आप हाफ़ स्लिपर स्टाइल शूज़ ट्राई कर सकते है, जिसमें लाइट कलर्स के ऊपर रेशम के धागों से सुंदर कढ़ाई की जाती है. ये क्लासिक और कंटेम्पररी स्टाइल का परफ़ेक्ट बैलेंस है. 

getyourvenue

4. फ़ैब्रिक डिज़ाइन

अगर आपको एम्ब्रायडरी या मोती नहीं पसंद हैं, तो आप उन शूज़ को भी ट्राई कर सकते हैं, जो फैब्रिक से बने होते हैं. इसमें कोई बाहरी काम नहीं होता है और ये आपको सिंपल और एलीगेंट वाइब देंगे.  

getyourvenue

5. पर्सनलाइज़्ड जूती

क्या आप जानते हैं कि आप अपने नाम के अक्षर की भी अपने शूज़ में कढ़ाई करवा सकते हैं? कुछ लोग अपने शूज़ में अपनी तस्वीर भी प्रिंट करवाते हैं. ये क्रिएटिव पेयर देखकर कई नज़रें आपको ईर्ष्यालु निगाहों से देखेंगी.

weddingsutra

ये भी पढ़ें:  शादी वाले दिन फ़्रेश दिखना चाहते हैं, तो लड़कों को ज़रूर फ़ॉलो करनी चाहिए ये 8 टिप्स 

6. प्रिंटेड डिज़ाइन

अगर आप रिलैक्स और ट्रेंडी एक साथ दिखने की कोशिश कर रहे हैं, तो प्रिंट वर्क सबसे बेस्ट रहेगा. चाहे वो महीन डीटेल्स के जटिल डिज़ाइन हो या कलर ब्लॉकिंग तकनीक हो, ये डिज़ाइन लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने का हुनर बखूबी जानते हैं. 

jaypore

7. ब्लैक ब्यूटी

शादी में ऐसे कई फंक्शंस हैं, जहां आपको ट्रेडिशनल से दूर जाना चाहेंगे. बस आप चमड़े के ब्लैक शूज़ पर भरोसा रखिए. ये आपको एक क्लासी लुक देंगे. 

weddingsutra

8. लेस वाले ब्लैक शूज़

लेस वाले ब्लैक शूज़ आपके रिसेप्शन के लिए बिल्कुल परफ़ेक्ट रहेंगे. एक लेदर का पेयर लीजिए, जिसकी मिनिमल डीटेल्स हों और इसे पहनकर ख़ुद ब ख़ुद आपको रॉयल वाली फ़ीलिंग आने लगेंगी.  

bookeventz

इन फ़ुटवियर को अपनी बकेट लिस्ट में ज़रूर शामिल कर लें.

आपको ये भी पसंद आएगा
पूर्णा सांथरी: आंखों की रोशनी खोने के बावजूद नहीं मानी हार, IAS बनकर किया मां-बाप का नाम रौशन
बचपन में जिन पेन्सिल की ब्रांड नटराज और अप्सरा को यूज़ करते थे, क्या जानते हो वो सेम कंपनी है?
बस ड्राइवर की बेटी उड़ाएगी एयरफ़ोर्स का जहाज, पाई ऑल इंडिया में दूसरी रैंक, पढ़िए सक्सेस स्टोरी
पहचान कौन? बॉलीवुड का डायरेक्टर जिसके नाम नहीं है एक भी फ्लॉप फ़िल्म, संजय दत्त को बनाया सुपरस्टार
दिल्ली मेट्रो में महिलाओं ने किया कीर्तन, Viral वीडियो देख लोग बोले- ‘लड़ाई-झगड़े से बेहतर है’
कोलकाता में मौजूद British Era के Pice Hotels, जहां आज भी मिलता है 3 रुपये में भरपेट भोजन