पानी कम ख़र्च करने के लिए इस्तेमाल करो टॉयलेट फ़्लश में लगा छोटा बटन. नहीं पता था न इसका उपयोग?

Akanksha Tiwari

अकसर ऐसा होता है कि हम काम की चीज़ों को बेकार का समझ कर, उन्हें हर वक़्त इग्नोर करते रहते हैं. ऐसा ही कुछ हर रोज़ टॉयलट में लगे फ़्लश बटन के साथ भी होता है. भला फ़्लश करने के अलावा टॉयलेट बटन का और क्या इस्तेमाल हो सकता है, लेकिन जनाब आप अब तक इसके सही इस्तेमाल से वाकिफ़ नहीं हैं.

दरअसल, Dual फ़्लश टॉयलेट में दो बटन लगे होते हैं, एक छोटा और एक बड़ा. वहीं कई लोग हर रोज़ बिना देखे फ़्लश के लिए कोई भी बटन दबा देते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि इन दोनों ही बटनों का काम अलग और बेहद उपयोगी होता है?

आपको बता दें कि टॉयलेट फ़्लश में लगे बड़े बटन को ज़्यादा पानी और छोटे बटन को कम पानी के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जिससे साल भर में करीब 20 हज़ार लीटर पानी की बचत की जा सकती है.

इसका मतलब ये हुआ कि अगर बड़े बटन की जगह छोटे बटन का इस्तेमाल करते हैं, तो आप आसानी से फ़्लश भी कर पाएंगे और पानी की बचत भी. अगर आपको भी टॉयलेट फ़्लश में लगे इन बटन के बारे में नहीं पता था, तो अब से ध्यान दीजिएगा. साथ ही ये जानकारी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी शेयर कर उन्हें भी इस बात से अवगत करा सकते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे