आप इस Island पर 6 महीने तक Free में रह सकते हैं, बस एक शर्त है!

Pratyush

पिछले कुछ सालों से लोगों में एक नया सपना उभरा है. अपनी टेंशन को पोटली में बांध कर आॅफिस में छोड़ना और दूर किसी पहाड़ी इलाके में या Island पर लम्बे समय तक रहना. ये सुनने में तो बहुत अच्छा लगता है लेकिन फ़िर आड़े आती है नौकरी, पैसा, ज़िम्मेदारी और इसी के साथ ये सपना तेल लेने चला जाता है. वैसे अगर आपकी इन परेशानियों में पैसा सबसे बड़ी चीज़ है और आप नौकरी या काम इसके लिए छोड़ सकते हैं, तो आपके लिए एक खास आॅफ़र है.

आॅस्ट्रेलिया का Tasmania Parks and Wildlife Service आपके सपनों को स्पॉन्सर कर रहा है.

आप मुफ़्त में Tasmania Island पर 6 महीने तक चार बेडरूम के घर में रह सकते हैं, वो भी अपने किसी एक दोस्त, Boyfriend या Girlfriend के साथ.

कैसी लगी डील? अच्छी? पर रुकिए, कुछ शर्तें हैं!

इस बेहतरीन मौके का फ़ायदा उठाने के लिए आपको द्वीप की 6 महीने तक देख-रेख करनी होगी. 6 महीने बिना टीवी, इंटरनेट और फ़ोन के रहना पड़ेगा, सिर्फ़ अपने उस एक साथी के साथ. वहीं खेती कर खाने का इंतज़ाम करना होगा. आप बीच में घर नहीं जा सकते, जब तक कोई Emergency न हो. प्रति व्यक्ति पूरा सामान 325kg से ज़्यादा का नहीं हो सकता.

अब बताइए कैसी लगी डील? अच्छी? तो आगे पढ़िए!

ये आॅफ़र अगले 2 साल के लिए है. आप कोई भी 6 महीने का स्लॉट ले सकते हैं. या तो मार्च से ​सितंबर या सितंबर से मार्च. इसमें आप ऐसे ही किसी को नहीं ले जा सकते. अपको नियमों की पूरी ज़िम्मेदारी लेनी पड़ेगी और ऐसे व्यक्ति को ले जाना पड़ेगा जो आपको समझता हो. यहां जाने के पहले आपकी और पार्टनर की जांच होगी, कि आप ऐसी परिस्थिती में रहने के लिए स्वस्थ हैं भी कि नहीं.

तो जब आप सारी बातें समझ चुके हैं, आप यहां क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं!

Article Source- Metro

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका