अगर आप भी फ़ोटोग्राफ़ी के शौक़ीन हैं तो Fujifilm ने Instax Mini LiPlay नाम से कैमरे की एक नई सीरीज़ निकाली है. इस सीरीज़ के कैमरों की ख़ास बात है ऑडियो प्रिंट के साथ फ़ोटो खींचना.
मतलब ये कि फ़ोटो क्लिक करते समय आप जो भी बोलेंगे प्रिंट निकलने के बाद तस्वीर में वो आवाज़ सुनाई देगी. यानि कि अब आपको यादों का डबल डोज़ मिलने जा रहा है.
Fujifilm के कैमरे हमेशा से ही फ़ीचर्स के मामले में बेहद दमदार माने जाते हैं. इस बार ऑडियो प्रिंट वाला ये नया और अनोखा फ़ीचर लोगों को ख़ूब पसंद आने वाला है.
अब बात करते हैं इसके अन्य फ़ीचर्स की
2.7 इंच कलर एलसीडी स्क्रीन वाला Instax Mini LiPla तीन कलर्स में उपलब्ध है. ये कैमरा आपको आपकी मनपसंद तस्वीर मात्र 12 सेकेंड में प्रिंट करके दे देगा. इस कैमरे के ब्लूटूथ के ज़रिये आप फ़ोटो फ़ोन में भी शेयर कर सकते हैं. इसमें 30 फ़्रेम और 6 फ़िल्टर हैं, इसलिए आप फ़ोटो को आकर्षक बनाने के लिए अलग-अलग तरह के फ़्रेम भी सेलेक्ट कर सकते हैं.
अगर आप अपने किसी फ़्रेंड को जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं, तो साउंड रिकॉर्डिंग को QR कोड में परिवर्तित करके आप तस्वीरों के ज़रिये अपने दोस्तों को वेडिंग और जन्मदिन की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Instax Mini LiPla के बैटरी बैकअप की बात करें तो एक बार चार्ज करने पर ये 100 प्रिंट दे सकता है. एलिगेंट ब्लैक, ब्लश गोल्ड और स्टोन व्हाइट रंगों में मौजूद Instax Mini LiPla की कीमत 159.95 डॉलर यानि की 11,177 रुपये है.