गांजे के मेडिकल फ़ायदे नहीं, बल्कि हो सकती है Schizophrenia जैसी बीमारी, एक रिपोर्ट का दावा

Vishu

दुनिया के कई हिस्सों में अलग-अलग नामों से पाया जाने वाला गांजा तमाम तरह की धारणाओं का शिकार रहा है. भारत में ग़ैर-क़ानूनी होने के बावजूद इसका कई जगह इस्तेमाल होता है. वहीं अमेरिका में इसे क़ानूनी करने की मांग काफ़ी सालों से उठती रही है. 

गांजा के समर्थक मानते हैं कि इससे डिप्रेशन, पार्किंसन जैसी कई बीमारियों से लड़ने में राहत मिलती है. कई लोग इसका इस्तेमाल थेरेपी के रूप में भी करते हैं. इसी का परिणाम है कि अमेरिका के कई क्षेत्रों में इसे मेडिकल तौर पर लीगल कर दिया गया है. मगर एक नई रिपोर्ट इसके मेडिकल फायदों को झुठला रही है.

media-cache

एक फेडरल ए़डवाइजरी कमेटी के मुताबिक़, गांजे से कई लोगों को नींद आने में मदद मिल सकती है और कई बार ये दर्द को कम करने में भी राहत दे सकता है. लेकिन इसके अलावा इस पौधे के बाकी मेडिकल फायदों को इस कमेटी ने सिरे से नकार दिया है.

रिसर्च के मुताबिक, इस बात के कोई प्रमाण सामने नहीं आए हैं कि गांजे से एपीलेप्सी नामक बीमारी को ठीक करने में मदद मिलती है. गौरतलब है कि दुनिया भर में गांजे को एपीलेप्सी के उपचार के लिए मेडिकल तौर पर लिया जाता है.

रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि इस बात के भी पुख्ता प्रमाण नहीं हैं कि गांजे से कैंसर या पार्किंसन बीमारी की उपचार किया जा सकता है और न ही इससे गंदी आदतों को छुड़ाने में किसी तरह की मदद मिलती है. इन विशेषज्ञों की माने तो गांजे के मेडिकल फायदों को लेकर देश और दुनिया को एक बार फिर नए सिरे से सोचने की ज़रूरत है.

whicdn

इस रिपोर्ट को नेशनल एके़डेमिक्स ऑफ साइंस, इंजीनियरिंग एंड मेडिसिन ने जारी किया है और इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि नीतियां बनाने वालों को, डॉक्टरों को और मरीजों को भी पुख्ता प्रमाण सामने आने पर ही गांजे के मेडिकल फायदों को लेकर अपनी राय बनानी चाहिए. हालांकि, रिपोर्ट में इस बात के प्रमाण सामने आए हैं कि गांजे से सिट्जोफ्रेनिया जैसी मानसिक बीमारी हो सकती है, खासकर जो लोग इसका रेग्युलर इस्तेमाल करते हैं.

kinja

इस बात के भी कोई प्रमाण सामने नहीं आए हैं कि इसके इस्तेमाल से पढ़ाई या किसी तरह की सोशल लाइफ़ पर कोई फर्क पड़ता है और न ही गांजा पीने से हार्ट अटैक जैसी घटनाएं हो सकती है. मगर कुछ प्रमाणों के मुताबिक़ गांजा पीने से लोग शराब और तंबाकू जैसे नशों की तरफ मुड़ सकते हैं. 

Source: Dailymail

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे